Crime
एनआईए ने भाजपा नेता विकास सिंह को किया गिरफ्तार: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के शूटरों ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में शरण ली थी
♦️ पूछताछ के बाद एनआईए ने भाजपा नेता विकास सिंह को किया गिरफ्तार, रिमांड पर ला सकती है पैतृक गांव देवगढ़।
♦️ पंजाब के गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के शूटरों को पनाह देने के आरोप में एनआईए के रडार पर चल रहे भाजपा नेता विकास सिंह दिल्ली में गिरफ्तार हो गए हैं।
♦️मामले में छानबीन और बरामदगी के लिए एनआईए की पीटीम भाजपा नेता को लेकर जनपद आ सकती है।
♦️पंजाब के गैंगस्टरों का खालिस्तानी संबंध खंगालने में जुटी एनआईए ने पंजाबी गायक सिद्दू मूसे वाला की हत्या और पुलिस मुख्यालय पर हुए राकेट लांचर से हमले के मामले की कड़ियां खंगालना शुरू की तो पता चला कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के शूटरों ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में शरण ली थी।
♦️जांच में जुटी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और एनआईए की टीम की ओर से पुलिस मुख्यालय पर रॉकेट से हमले में शामिल जिले के पूरा कलंदर थाना क्षेत्र निवासी एक किशोर को गिरफ्तार किया गया।
♦️ उसी के बाद से गिरोह के शूटरों और सदस्यों को पनाह देने के आरोप में महाराजगंज थाना क्षेत्र के देवगढ़ गांव निवासी भाजपा नेता विकास सिंह राडार पर आ गए।
♦️मामले की जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसी ने कई बार जिले का दौरा किया और तथ्यों की छानबीन की।
♦️लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संपर्क और संबंध के तथ्य मिलने के बाद एनआईए ने भाजपा नेता विकास सिंह को सोमवार को पूछताछ के लिए दिल्ली मुख्यालय तलब किया था।
♦️2 दिन चली पूछताछ के बाद एनआईए ने विकास सिंह को मंगलवार की शाम गिरफ्तार कर लिया और पटियाला स्थित विशेष अदालत में प्रस्तुत कर 5 दिन का पुलिस कस्टडी रिमांड हासिल किया है।
♦️ एनआईए ने 7 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड मांगी थी। जानकारों का कहना है कि पूछताछ में मिले तथ्यों की पड़ताल तथा बरामदगी आदि के लिए विकास सिंह को लेकर उनके पैतृक गांव देवगढ़ और राजधानी लखनऊ स्थित गोमती नगर आवास आ सकती है।
06/22/2023 04:19 AM