Bhopal
✍️रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन मुरैना मध्यप्रदेश
सुरक्षा के दृष्टि से शनि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सीसीटीव्ही कैमरे से की जायेगी निगरानी:
✍️रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन मुरैना मध्यप्रदेश
मुरैना विकासखण्ड के ग्राम ऐंती पर्वत पर 20 एवं21 जनवरी को शनिश्चरी अमावस्या होने से शनि मंदिर पर वृहद मेला आयोजित होगा। मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। शनि मेले की निगरानी सीसीटीव्ही कैमरे से की जायेगी और जिन अधिकारियों को जो दायित्व सौंपे गये है, उनके दायित्व पूर्ण होने के पश्चात् कागज पर भी प्रस्तुत किये जायें। जिस विभाग को जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसका रिव्यू 14 जनवरी को पुनः शनि मंदिर पर किया जायेगा। यह निर्देश कलेक्टर अंकित अस्थाना ने बुधवार को शनि मंदिर के सभागार में आयोजित बैठक में अधिकारियों को दिये। कलेक्टर ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिये कि मेले की तैयारियों में भव्यता होनी चाहिये, जिस अधिकारी जो दायित्व सौंपे है, उन दायित्वों में कोताई न बरतें, कार्य समय पर करायें।
कलेक्टर ने कहा कि मेले में बफर जोन, भण्डारा, नाई जोन, स्नानघर, अस्थाई हॉस्पीटल, एम्बूलेंस, विद्युत, पेयजल, तेल, जूते-चप्पल, बाल, कपड़े के ठेके कर दिये जायें, ताकि ठेकेदार के कर्मचारी मेला अवधि के दौरान ही तत्काल सफाई करते रहें। कलेक्टर ने कहा कि शीतलहर को ध्यान में रखते हुये शनि मेले में जगह-जगह अलाव जलवाये जायेंगे, इसका प्रबंध नगर पालिका बानमौर और नगर निगम मुरैना करेगा। उन्होंने कहा कि नगर पालिका बानमौर नाईयों के पंजीयन करायें और दो नाईयों के बीच में एक डस्टबिन रखे जायें, जिसमें कटे हुये बाल रख दिये जायें। कटे हुये बालों के लिये नगर निगम 100 कर्मचारी तैनात करें, जो मेला परिसर में निगरानी करें और डस्टबिन में तत्काल बालों को डालें। कलेक्टर ने कहा कि मेले में फायर बिग्रेड तैनात की जाये, विद्युत व्यवस्था के लिये जिस ठेकेदार को जिम्मेदारी दी गई है, उस ठेकेदार से लिखित में पूर्णतः प्रमाण-पत्र लिया जाये, जिसमें यह स्पष्ट लिखा होना चाहिये कि मेरे द्वारा लाईटिंग की गई है, कहीं कोई वायर खुले नहीं है। कलेक्टर ने कहा कि समस्त सेक्टर ऑफीसरों के ड्यूटी आदेश के साथ संबंधित पुलिस अधिकारी की ड्यूटी जोनवार लगाई जाये।
कलेक्टर ने मंदिर परिसर में स्वयं भ्रमण करके व्हीआईपी पार्किंग के साथ-साथ अन्य पार्किंग, बफर जोन, झिक-झिक, मंदिर के गर्भग्रह के अलावा परिक्रमा मार्ग का भी अवलोकन किया। कलेक्टर अंकित अस्थाना शनि मंदिर पर मेले की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। समीक्षा के दौरान व्हीआईपी पास विक्रय करने की जिम्मेदारी, महिला बाल विकास विभाग द्वारा सुपरवाइजरों को मेला अवधि में तैनात करने तथा वेटनरी विभाग द्वारा आवारा गौवंश के संबंध में बैठक करनी थी, किन्तु इन तीनों विभागों के अधिकारी बैठक से अनुपस्थित रहे। इस पर कलेक्टर ने संबंधितों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
01/05/2023 08:12 AM