Bhopal
✍️रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन जिलामुरैना,मध्यप्रदेश
मुरैना कलेक्टर ने बिसेंठा गांव में चौपाल लगाकर सुनी लोगों की समस्यायें योजनाओं को शीघ्र लागू करने के निर्देश दिए:
✍️रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन जिलामुरैना,मध्यप्रदेश
कलेक्टर अंकित अस्थाना ने मुरैना जनपद की ग्राम पंचायत बमरौली के ग्राम बिसेंठा में ग्रामीणों की समस्यायें सुनी और उनका मौके पर ही समाधान किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ डॉ. इच्छित गढ़पाले, एसडीएम मुरैना एलके पाण्डेय, जनपद सीईओ श्री आरके गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।
कलेक्टर अंकित अस्थाना ने कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित बिसेंठा में बैठकर ग्रामीणों से संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि पंचायत भवन प्रतिदिन खुलता है, स्कूल चलता है, सबंल योजना की सहायता मिलती है, पीडीएस वितरण होता है, स्कूल, आंगनवाड़ी में मध्यान्ह भोजन वितरित होता है, गर्भवती महिलाओं के प्रसव के लिये कहां ले जाना पड़ता है। यह समस्त चर्चायें ग्रामीणों के बीच बैठकर रूबरू होकर की। ग्रामीणों ने बताया कि 204 लोगों के कार्ड बने है, उन्हें राशन दिसम्बर माह का मिल चुका है।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में स्कूल के लिये भवन नहीं है, बच्चे एक खंडर के पास बैठकर पढ़ते है। शिक्षक नियमित आते है, गांव में सभी बच्चों को मध्यान्ह, भोजन मिलता है, सभी लोगों को खाद्यान्न मिलता है, किन्तु पटवारी गांव में नहीं आती हैं। इस पर कलेक्टर ने तत्काल व्यवस्थायें करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
कलेक्टर की पहल पर बिसेंठा में मिला स्कूल के लिये भवन
ग्राम बिसेंठा के निवासियों ने कलेक्टर से कहा कि गांव के पास कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित बिसेंठा का नवीन भवन बनकर तैयार हो गया है। जिसमें पीडीएस का वितरण, खाद आदि का वितरण होता है। पुराना भवन खाली है, कलेक्टर ने तत्काल प्राथमिक विद्यालय बमरौली को उस भवन में लगाने के निर्देश दिये।
ग्राम बिसेंठा के निवासियों ने बताया कि गांव के 7 लोगों के नामान्तरण लंबित है, पटवारी आती नहीं है। वे गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। कलेक्टर ने तत्काल एसडीएम एलके पाण्डेय को आज ही नवीन पटवारी बिसेंठा में पदस्थ करने के निर्देश दिये, ताकि अगले दिन से पटवारी उपस्थित होकर नामान्तरण, बटवारा शेष प्रकरणों का निराकरण करें। कलेक्टर ने ग्रामीणों की मांग पर राजेश की पात्रता पर्ची एवं संबल की कार्ड बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि जो लोग शासकीय सेवक है या इनकम टेक्स जमा करते है या 5 हेक्टेयर से अधिक भूमि के कास्तगार है, उनको छोड़कर संबल कार्ड बनवाये जायें। कलेक्टर ने कहा कि मजदूरी सभी मिलती है, विसेंठा गांव की आवादी 1100 लोगों की है। संबल मात्र 5 लोग है, इसके लिये जनपद सीईओ गांव में कैम्प लगाये। कलेक्टर ने मतदाता सूची में सभी के नाम जुड़वाने की बात कही।
ग्रामीणों ने बताया कि इस गांव के 45 लोगों को वृद्धावस्था पेंशन का लाभ मिलता है, किन्तु पैसे निकालने के लिये नूरावाद, मुरैना एवं रिठौराकलां तक जाना पड़ता है। कलेक्टर ने तत्काल जनपद सीईओ मुरैना को निर्देश दिये कि एनआरएलएम के सहयोग से आसपास के स्व-सहायता समूह से बैंक सखी खोली जाये, पेंशन आने के बाद तीन दिन ग्राम बिसेंठा में बैठकर पेंशन का वितरण करायें। शेष पात्र लोगों की पेंशन बनवाने के लिये पंचायत समन्वयक कैम्प लगायें।
ग्राम बिसेंठा के निवासियों ने कलेक्टर को अवगत कराया कि नहर का पानी भरने से खेती बंजर रह जाती है, क्योंकि उसमें पानी भरा रहने से पानी का निकास नहीं है। इस कारण हमारे गांव की खेती की बुवाई लेट होती है, कई बीघा भूमि बूढ़ में रहने से बंजर भी रह जाती है। कलेक्टर ने तत्काल पंचायत सचिव को निर्देश दिये कि दो पाइप लगभग 30 हजार रूपये की लागत से लगाये जायें, ताकि गांव की भूमि बूढ़ के कारण बंजर न रहे। इसका कार्य अगले दिन से प्रारंभ कर दिया जाये।
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले वर्ष ग्राम सेवक सरसों, गेहूं, चना आदि के बीज बहुत कम रेट पर उपलब्ध कराते थे। इस बार ग्राम सेवक आज तक यहां नहीं आयें है, इसलिये गरीब ऐसे परिवार है, जो मेंहगी रेट का बीज इस वर्ष क्रय नहीं कर पायें है। कलेक्टर ने ग्राम सेवक को नोटिस जारी करने के निर्देश जिला पंचायत के सीईओ को दिये है।
कलेक्टर ने ग्रामीणों से कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत प्रति कन्या को 49 हजार रूपये की पात्रता है। अधिक से अधिक लोग कन्या विवाह के लिये आवेदन जनपद में जमा करें। 10 आवेदन इस गांव के प्राप्त होने पर इसी गांव में शादियां करा दी जायेंगी। लोग अधिक से अधिक अपनी बेटियों की शादी मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत करें। कलेक्टर ने कहा कि ग्राम बिसेंठा में 215 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनने थे, जिनमें से 120 लोगों को कार्ड बन चुके है, 96 ऐसे लोग अभी भी है, जो आयुष्मान कार्ड से वंचित है। वे लोग आयुष्मान कार्ड बनवायें। आयुष्मान कार्ड से एक साल में 5 लाख रूपये तक का ईलाज चिन्हित शासकीय, अशासकीय चिकित्सालयों में कराया जा सकता है।
01/05/2023 07:48 AM