Bhopal
आष्टा में आयोजित शिविर में 2080 दिव्यांगो ने कराया पंजीयन 29 दिसम्बर को इछावर में लगेगा शिविर:
✍️रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन जिला सीहोर, मध्यप्रदेश
दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरित करने के लिए जिलेभर में दिव्यांगता शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में जनपद पंचायत आष्टा में दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरित करने के लिए चिन्हांकन एवं परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें जिला स्तरीय दल द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर दिव्यांगों के प्रमाण पत्र जारी किए गए। शिविर में आष्टा विधायक श्री रघुनाथ मालवीय तथा जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गोपाल सिंह इंजीनियर ने दिव्यांगों को दिव्यांगता प्रमाण वितरित किए।
इस शिविर में 2080 दिव्यांगो का पंजीयन किया गया। जिसमें 1168 अस्थि बाधित, 285 दृष्टिबाधित, 245 मानसिक दिव्यांगता, 348 श्रवण बाधित दिव्यांगों ने पंजीयन कराया। शिविर में मेडिकल बोर्ड द्वारा 1827 दिव्यांगों का परीक्षण कर 1215 दिव्यांगों को प्रमाण पत्र जारी किए गए तथा 612 दिव्यांगों को उपचार के लिए रेफर किया गया। इसके साथ ही एम्लिकों की टीम द्वारा 381 दिव्यांगों को सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए एवं 33 वृद्धजनों को वयोश्री उपकरण के लिए चिन्हांकित किया गया। यह शिविर 29 दिसंबर को मॉडल स्कूल इछावर में, 30 दिसंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र श्यामपुर में तथा 31 दिसंबर को टाउन हॉल सीहोर में लगाया जाएगा।
12/28/2022 04:18 PM