Bhopal
✍️रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन जिला सीहोर, मध्यप्रदेश
सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के शीघ्र एवं संतुष्टिपूर्ण निराकरण के कलेक्टर ने दिए निर्देश:
✍️रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन जिला सीहोर, मध्यप्रदेश
जिला पंचायत सभाकक्ष में कलेक्टर प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में टीएल बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन, समाधान ऑनलाइन, जनसुनवाई तथा मुख्यमंत्री के भ्रमण के दौरान प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों की विस्तार से समीक्षा करते हुए सभी आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर सिंह ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के संतुष्टिपूर्ण एवं शीघ्र निराकरण के लिए शिकायतकर्ताओं से संवाद करना आवश्यक है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभाग अपनी विभाग की सीएम हेल्पलाइन का संतुष्टिपूर्ण निराकरण करें ताकि सीएम हेल्पलाइन में विभाग तथा जिले की रैंकिंग सबसे ऊपर हो। जिले में दिव्यागों को लाभान्वित करने के लिए शिविर लगाए जा रहे है। कलेक्टर सिंह ने दिव्यांगजनों से संवदेनशीलतापूर्ण व्यवहार करने के सभी अधिकारी कर्मचारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिविर में आने वाले दिव्यांगजनों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए आगामी दिनों में जिले में आयोजित किए जाने वाले दिव्यांग शिविरों में बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि शिविर में दिव्यांगो को बैठने, पेजयल, दिव्यांगो को लाने ले-जाने के लिए व्हील चेयर, दिव्यांगो के साथ आने वाले आगंतुकों को बैठने के साथ ही दिव्यांगों के पंजीयन, पुराने पत्रों के नवीनीकरण, नए फार्म प्राप्त करने के लिए पर्याप्त संख्या में स्टॉल लगाए जाए। साथ डॉक्टरों को बैठने के लिए पर्याप्त स्थान कमरे की व्यवस्था के निर्देश दिए।
जिले के सभी विकासखण्डों एवं नगरीय निकायो में 14 से 28 जनवरी तक आयोजित होने वाले आनन्दम कार्यक्रम भव्य तरीके से हो। इसमे सभी आयुवर्ग के साथ वृद्धजनों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाए। इसके तहत खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।
कलेक्टर सभी विभागों को उनके विभागीय लक्ष्य 15 जनवरी तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिन विभागों के रोजगार योजनाओं के ऋण प्रकरण बैंको में भेजे गए है, उन विभागों के जिला अधिकारियों को बैंको से संपर्क कर ऋण स्वीकृत एवं वितरण कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिन प्रकरणों में कोई खामियां रह गई है, उन्हें आवेदनकर्ताओं को बुलाकर उसे पूरा कराने के लिए कहा। ताकि शीघ्र ऋण स्वीकृत कर वितरित कराए जा सके। कलेक्टर सिंह ने शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकानों से राशन वितरण की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी पात्र हितग्राहियों को शत-प्रतिशत राशन वितरित किया जाए तथा समय पर भंडारण केन्द्रों से राशन का उठाव सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि राशन दुकानों के नवीनीकरण के प्राधिकार पत्र जारी किए जाए। इसके साथ ही उन्होंने शासकीय उचित मूल्य राशन दुकान विहीन पंचायतों में नवीन राशन दुकान खोलने के निर्देश दिए।
कलेक्टर सिंह ने जनपदवार तथा नगरीय निकायवार आयुष्मान भारत तथा संबल 2.0 के तहत हितग्राहियों के कार्ड बनाने की गति में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होने सभी एसडीएम एवं सीईओ को निकायवार एवं जनपदवार बैठक आयोजित कर ग्रामीण क्षेत्रों में पदस्थ अमले को प्रतिदिन आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य देने तथा प्रतिदिन समीक्षा करने के निर्देश दिए। बैठक में जानकारी दी गई कि संबल 2.0 के तहत कुल 35113 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें 22499 के पंजीयन कर कार्ड जारी किए जा चुके है। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को शीघ्र जांच कर संबल कार्ड बनाने के निर्देश दिए।कन्या विवाह, निकाह योजना के तहत आगामी दिनों में सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित होंगे। इसके लिए सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ सहित समस्त विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
12/26/2022 02:27 PM