Bhopal
✍️रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल, मध्यप्रदेश
मुख्यमंत्री के आतिथ्य में रवींद्र भवन, भोपाल में आयोजित हुआ 'सुशासन समागम':
✍️रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल, मध्यप्रदेश
मुख्यमंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि अनेक योजनाएं सरकार बनाती है, लेकिन योजनाएं पात्र हितग्राही तक पहुंच जाएं,ये काम कठिन है। जिन पर योजनाओं को धरातल तक पहुंचाने की जिम्मेदारी होती है, कई बार कोताही, लापरवाही और कई बार मन में अगर खुद लाभ उठाने की भावना के कारण, जमीन पर नहीं पहुंच पातीं।
मुख्यमंत्री ने कहा मेरे मन में विचार आया सरकारी तंत्र के अलावा युवा ऊर्जा का उपयोग किया जाए, जो योजनाएं बनाईं गई हैं, वे पात्र हितग्राही तक पहुंच रही हैं या नहीं। इम्पेक्ट हो रहा है या नहीं हो रहा है।
कई बार जब हम समीक्षा करते हैं तो पिक्चर अच्छी दिखाई देती है। ये जरूरी है कि योजनाओं की मॉनिटरिंग सरकारी सिस्टम के बाहर से भी की जाए, इसलिए हमने सीएम फैलो बनाए, इसे 2017 में शुरू किया था।
युवाओं के लिए एक नहीं, अनेक योजनाएं हमने प्रारंभ से बनाने की कोशिश की है। व्यवहारिक जीवन में जो कष्ट देखे, उन्हें देखते हुए योजनाएं बनाईं, उनमें से एक है लाड़ली लक्ष्मी योजना। नए सिरे से वर्तमान चुनौतियों को समेटते हुए एक नई यूथ पॉलिसी बनाई जाएगी। 11 और 12 जनवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट है। एक कार्यक्रम 13 जनवरी को होगा, उसी में यूथ पॉलिसी घोषित की जाएगी। ये सरकार नहीं बनाएगी आपको बनाना है। यूथ पॉलिसी बनाने में यूथ पार्टिसिपेट करें, इसमें अधिकतम युवाओं को शामिल किया जाए। जो विचार आएंगे, उन्हें हम जमीन पर उतारने का काम करेंगे।
यदि पर्यावरण इसी तरह बिगड़ता रहा, तो धरती रहने योग्य नहीं रह जाएगी। उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा 19 फरवरी 2021 को अमरकंटक में पौधे रोपने का कार्य प्रारंभ किया था और यह सिलसिला आज तक लगातार जारी है।
आप सबसे अनुरोध है कि प्रत्येक शुभ अवसर पर पौधे अवश्य रोपें। मुझे पूरा विश्वास है युवाओं के बल पर मैं सुशासन को 100 प्रतिशत जमीन पर लाकर रहूंगा।
कई तरह के काम हैं मेरे सामने हैं, जिन्हें मैं अकेला नहीं कर सकता। सरकारी तंत्र भी नहीं कर सकता।
अभी एक अभियान चलाया , सीएम जनसेवा योजना। इस योजना में तय किया गया है कि हर गांव की ग्राम पंचायत में शिविर लगेंगे। कुछ चीजें अपने काम के साथ—साथ हम तय करें, हमारे सभी यंग प्रोफेशनल्स एक संकल्प लें कि अपने जन्मदिन पर पेड़ लगाएंगे।
दूसरा, बेटियों का सम्मान करेंगे, हम वैसा वातावरण भी बनाएंगे कि दूसरे भी करें, व्यर्थ बिजली नहीं जलाएं और दूसरों को भी प्रेरित करें। अंतिम बात है समाज को नशा मुक्त बनाने की।
12/13/2022 05:19 PM

















