Jammu & Kashmir
DG जेल हेमंत लोहिया की हत्या के बाद शव जलाने की कोशिश:
जम्मू: जम्मू-कश्मीर के DG जेल हेमंत लोहिया की सोमवार को हत्या कर दी गई थी। इस हत्या मामले में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं। अब तक की जांच में यह सामने आया है कि हत्या के बाद डीजी जेल लोहिया (Jammu Kashmir DG Jail Hemant Lohia) का शव जलाने की भी कोशिश की गई थी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं हत्या के करीब 10 घंटे बाद आतंकी संगठन 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' (TRF) ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जिम्मेदारी ली है, जो कि लश्कर से जुड़ा बताया जाता है।
हत्या के बाद से ही नौकर फरार
डीजी जेल हेमंत लोहिया की हत्या के बाद से उनका नौकर फरार बताया जा रहा है। नौकर का नाम यासिर बताया जा रहा है जो कि जम्मू के ही रामबन का रहने वाला है। जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह के जारी बयान के मुताबिक पुलिस नौकर की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। वहीं इस हत्या को इससे जोड़कर भी देखा जा रहा है कि घटना को ऐसे वक्त पर अंजाम दिया गया है कि जब केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर के दौरे पर हैं।
1992 बैच के IPS ऑफिसर थे डीजी हेमंत लोहिया
जम्मू-कश्मीर के डीजी जेल हेमंत लोहिया 1992 बैच के आईपीएस ऑफिसर थे। लोहिया को इसी साल के अगस्त में प्रमोशन के बाद DG जेल के पद पर तैनाती दी गई थी। इससे पहले हेमंत लोहिया होमगार्ड्स/नागरिक रक्षा/राज्य (एसडीआरएफ) में कमांडेंट जनरल के पद पर तैनात थे।
10/04/2022 04:26 AM