Patna
पटना के SSP ने RSS की तुलना PFI से की, SSP के पक्ष में बिहार के पूर्व CM जीतन राम मांझी:
पटना। पटना SSP के पक्ष में बिहार के पूर्व CM जीतन राम मांझी की पार्टी, कहा अगर इस्लामिक स्टेट की बात करना अपराध है तो फिर हिन्दु राष्ट्र की वकालत करना कहां से ठीक?
पटना SSP के पक्ष में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी उतर गई है. HAM पार्टी प्रवक्ता डॉ. दानिश रिजवान ने कहा कि बीजेपी जानबूझ कर पटना एसएसपी को इस विवाद में घसीट रही है. उन्होंने कहा कि अगर इस्लामिक स्टेट की बात करना अपराध है तो फिर हिन्दु राष्ट्र की वकालत करना कहां से ठीक? यदि इस्लामिक राष्ट्र की कल्पना करने वालों को जेल तो फिर हिन्दु राष्ट्र की बात करने वालों को छूट क्यों?
आपको बताते हैं पूरा वाक्य
पटना पुलिस ने पीएफआई के बड़े नेटवर्क का खुलासा किया है. इसकी जानकारी देते हुए गुरुवार को प्रेसवार्ता के दौरान पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की शाखा की तरह युवाओं को शारीरिक प्रशिक्षण दिया जाता था. उन्होंने कहा, "मदरसे से यह लोगों को मोबिलाइज करते थे और कट्टरता की ओर मोड़ रहे थे. इसका मोडस वैसे ही था जैसे शाखा की होती है. आरएसएस की शाखा ऑर्गेनाइज की जाती है और लाठी की ट्रेनिंग होती है, वैसे ही ये फिजिकल ट्रेनिंग के नाम पर यूथ को प्रशिक्षण दे रहे थे और अपने प्रोपोगेंडे के माध्यम से ब्रेनवाश कर रहे थे."
BJP के मनोज शर्मा ने कहा पटना SSP को तुरंत करें बर्खास्त
बीजेपी प्रवक्ता मनोज शर्मा ने बिहार के मुख्यमंत्री और राज्य के गृह मंत्री नीतीश कुमार से आग्रह है कि ऐसे बड़बोले और बददिमाग अधिकारी को उनके पद से बर्खास्त करें।
07/14/2022 04:53 PM