Health & Fitness
मैक्सफोर्ट अस्पताल के संचालक डॉ चितरंजन सिंह ने मो० राशिद के बच्चे उज़ैर के इलाज का पूरा खर्च माफ किया:
अलीगढ़। महानगर के मैरिस रोड वजीर मंज़िल मैरिस रोड निवासी मोहम्मद राशिद के 3 वर्षीय पुत्र उजैर को 14 जून 2022 को लूज मोशन, उल्टी आदि की समस्या आई थी पिता राशिद ने बच्चे को 14 जून 2022 को ही लोकल डॉक्टर को दिखाकर उपचार ले लिया, 2 दिन दवाई खिलाने के बाद भी बच्चे की हालत ठीक नहीं हुई और बच्चे का पेट भी फूलने लगा और समस्याएं भी बढ़ती गई और बच्चा बेहद परेशान एवं बीमार था।
बच्चे की बढ़ती बीमारी को देखकर मां-बाप बेहद परेशान एवं चिंतित थे, उन्होंने किसी परिचित से पूछा कि क्या किया जाए तो परिचित ने कहा कि देरी मत करो बच्चे को सीधे मैक्सफोर्ट अस्पताल ले जाओ।
राशिद तुरंत दिनांक 18 जून को मैक्सफोर्ट अस्पताल आ गया और डॉक्टर चितरंजन सिंह को बच्चे को दिखाया और डॉक्टर चितरंजन सिंह ने बच्चे की गंभीर हालत को देखकर तुरंत भर्ती करके उपचार चालू कर दिया।
डॉक्टर चितरंजन सिंह ने बताया कि बच्चे के पिता राशिद बेहद गरीब है एवं बच्चे के इलाज के लिए बहुत परेशान दिख रहा था, उसकी परेशानियों को देखते हुए हमने उसके बच्चे उजैर के इलाज के खर्चे जिसमें बच्चे के काफी तरह के ब्लड टेस्ट, एक्स-रे एवं दवाइयां सहित अस्पताल का खर्चा आदि माफ कर दिया जोकि पूरा खर्चा ₹12000 का था।
डॉक्टर चितरंजन सिंह ने केवल 24 घंटे में ही बच्चे को रिकवर कर लिया और बच्चे को बिल्कुल ठीक एवं स्वस्थ करके आज 19 जून 2022 को रात्रि 9:00 बजे उसकी छुट्टी की गई।
डॉक्टर चितरंजन सिंह ने कहा कि अगर राशिद अपने बच्चे को सही समय पर नहीं लाता तो परिस्थितियां कुछ और ही हो सकती थी, लेकिन बच्चे की बिगड़ती हालत को जल्द ही पूरी टीम ने कठिन परिश्रम के बावजूद रिकवर कर लिया।
राशिद ने डॉ चितरंजन सिंह को धन्यवाद दिया
उजैर के पिता मोहम्मद राशिद ने डॉक्टर चितरंजन सिंह एवं उनकी टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया और कहा कि ऐसे डॉक्टर अलीगढ़ तो क्या पूरे प्रदेश में मिलना बहुत मुश्किल है चितरंजन साहब बहुत बड़े डॉक्टर होने के साथ-साथ बहुत बड़े दयावान भी हैं, जिन्होंने मेरे बच्चे के इलाज का पूरा खर्चा माफ कर दिया, मैं सदा उनका आभारी रहूंगा और उन्हें और उनके अस्पताल को हमेशा दुआओं से नवाजता रहूंगा और उनका एहसान कभी भी नहीं भूल पाऊंगा, मैं फिर से डॉक्टर चितरंजन साहब को बहुत-बहुत बधाई देता हूं कि उन्होंने ऐसी गंभीर समस्या को ठीक कर बच्चे को एकदम स्वास्थ्य करके घर भेज दिया।
साथ ही डॉक्टर चितरंजन सिंह ने कहा कि परिजनों को बच्चों के बीमारी के प्रति गंभीर रहना चाहिए और बीमारी की शिकायत होने पर तुरंत सही जगह इलाज लेना चाहिए लोकल इलाज लेने से कभी-कभी परिस्थिति एवं हालत और बिगड़ जाती हैं फिर अच्छे डॉक्टरों को भी बहुत मेहनत करनी होती है और समय भी लगता है। कभी भी देरी ना करें और सीधे विशेषज्ञ चिकित्सक के पास ही पहुंचे और अच्छा इलाज ही लें।
06/20/2022 08:47 AM