Crime
अलीगढ़ चाउताल पोखर से मिले शव की हुई शिनाख्त:
अलीगढ़। सिविल लाइन क्षेत्र के शमशाद मार्केट के पास चाउताल पोखर में मिले शव की पहचान हो गई है, पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया है, शव की पहचान 24 वर्षीय मोहम्मद शावेज़ के रूप में परिवार ने की है, परिवार के अनुसार वह 4 दिन पहले मजदूरी के लिए घर से निकला था इसके बाद नहीं लौटा तभी से परिजन तलाश रहे थे, शुक्रवार को परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे जहां उसके शव को पहचान लिया।
आपको बता दें कि उक्त घटना की सूचना मिलते ही शमशाद मार्केट स्थित अपने कार्यालय से महापौर मोहम्मद फुरकान तुरंत घटनास्थल चाऊताल पोखर पर पहुंचे और पुलिस से अज्ञात व्यक्ति के बारे में जानकारी की, और अज्ञात व्यक्ति के शव का जल्द पोस्टमार्टम कराने की बात की, मृतक की जल्द शिनाख्त करवा कर उसके परिवार को शव सुपुर्द करवाने की बात आला अधिकारियों से महापौर द्वारा की गई थी।
06/11/2022 08:38 AM