Kolkata
2024 के चुनाव को लेकर ममता बनर्जी का यह बयान: नोटबंदी को बताया बड़ा घोटाला।
कोलकाता। 2024 के चुनाव को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि पुरुलिया और बंगाल की मिट्टी ने लोगों के लिए लड़ने की ताकत़ दी है।
ममता ने कहा, ''जब लोगों के लिए काम करने की बात हो तो मैं किसी से नहीं डरती. 2024 में मैं पूरी ताक़त के साथ लड़ूंगी. भाजपा की नफ़रत और हिंसा की राजनीति को भारत में एंट्री नहीं मिलेगी.''।
उन्होंने बीजेपी पर लालू प्रसाद और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन नेताओं के ख़िलाफ़ केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप भी लगाया है।
पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी केंद्रीय एजेंसियों के ज़रिए विपक्ष को चुप कराने की कोशिश कर रही है. क्या जांच एजेंसियां सिर्फ़ जैन और नवाब मलिक के ख़िलाफ़ की जांच करेंगी या फिर बीजेपी नेताओं के ख़िलाफ़ भी करेंगी?
बंगाल में कोयला तस्करी मामले में ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुचिरा बनर्जी भी केंद्रीय जांच एजेंसियों के रडार पर हैं।
ममता बनर्जी नोटबंदी को फिर ये याद करते हुए भाजपा पर हमला किया. उन्होंने कहा नोटबंदी एक बड़ा घोटाला था. इस तरह के फ़ैसलों ने देश की अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया है।
05/31/2022 10:59 AM