Bahraich
वाहन चेकिंग अभियान मे 60 वाहन से 120000/- रुपय का आनलाइन चालान किया गया:
आज दिनाँक- 23.05.2022 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच श्री केशव कुमार चौधरी के अवैध स्टैंडों व सड़क पर खड़े अवैध वाहनों के विरुद्ध कार्रवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय श्री कुंवर ज्ञानंज्जय सिंह , सिटी मजिस्ट्रेट महोदया बहराइच , क्षेत्राधिकारी यातायात श्री विनय कुमार द्विवेदी , एआरटीओ महोदय बहराइच , पीटीओ महोदय बहराइच व प्रभारी यातायात बहराइच आनेंद्र यादव मय हमराही के द्वारा डीघिहा टैक्सी स्टैंड , गोलवाघाट , अशोका डीहा पर अवैध अतिक्रमण को हटवाया गया व 04 वाहनों को सीज भी किया गया व इसके अतिरिक्त शहर क्षेत्र के विभिन्न चौराहों - तिराहों पर वाहन चेकिंग अभियान के अंतर्गत 60 वाहनों से 120000/- रुपए का ऑनलाइन चालान किया गया जिसमें 02 ऐसे बुलेट मोटरसाइकिलों का चालान किया गया जिसमें तेज आवाज करने के साथ पटाखा छोड़ने वाला साइलेंसर लगा हुआ था तथा आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया l
05/23/2022 03:05 PM