Bahraich
ईद का चाँद होते ही बाजारो मे उमड़ी भारी भीड़ लोगो मे खुशहाली का माहोल:
उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच में इस वर्ष बड़ी धूमधाम से ईद का त्यौहार मनाया जा रहा है*
ईद का चाँद होते ही शासन प्राशासन की निरानी मे पुलिस बल के साथ जिलाअधिकारी दिनेश चन्द्र और पुलिस अधिक्षक केसव कुमार चौधरी के साथ भरी पुलिस बल मौजुद
वहीं अगर हम खरीदारी की बात करें तो बच्चे व बड़े व महिलाएं लगातार बाजार का रुख कर रही हैं*
बाजारों में चाँद को देखते हुए खरीदारी जोर-शोर पर है
वही बाजारों और दुकानदरो मे खुशियाँ का माहोल देखने को मिला
इस वर्ष बाजारों में लोगों में बड़ी ईद को देखते हुए हर्ष उल्लास देखा जा रहा है खरीदारी करने वालों की भीड़ दुकानों पर देखी जा रही है लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है*
शे बू अली की रिपोर्ट
05/02/2022 07:23 PM