Aligarh
एसडीएम खैर ने निगरानी समिति को लेकर मानपुर खुर्द, बांकनेर तथा गौमत में अधिनस्थों के साथ की बैठक, दिए महत्वपूर्ण निर्देश: खैर तहसील के प्रत्येक गांव में 5 जुलाई से 15 जुलाई से डोर टू डोर होगा स्वास्थ्य परीक्षण व स्क्रीनिंग अभियान।
खैर अलीगढ़: डीएम अलीगढ़ श्री चंद्र भूषण सिंह के निर्देश पर एसडीएम खैर श्रीमती अंजुम बी ने कोरोना निगरानी समिति को अधिक सक्रिय और उनकी संख्या बढ़ाने को लेकर मानपुर खुर्द, बांकनेर तथा गौमत में सीडीपीओ, एमओआईसी, एएनएम सहित अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक की। इस सर्वे में एएनएम आशा रुचि नहीं ले रही हैं ट्रेनिंग देने के अलावा उनको सर्वे फोरमेट भी उपलब्ध करा दिया गया है। लेकिन फिर भी फॉर्मेट आशा आंगनवाड़ी को रिसीव नहीं कराया गया। खैर मैं जो रोग सूचक रोगी पाए गए है एमओआईसी द्वारा 15 लोगों की सैम्पलिंग कराई गई और टप्पल में एमओआईसी द्वारा 122 सिंप्टोमेटिक मरीज की रिपोर्ट की गई है जिसमें 40 की सैंपलिंग हो चुकी है और अभी टीम बाकी की सेंपलिंग कर रही है। इस मौके पर एसडीएम ने अटेंडेंस रजिस्टर चेक किया जिसमें सभी की अटेंडेंस पाई गई। उन्होंने सभी को कोरोना से बचाव के संबंध में लोगो को जागरूक करने के निर्देश दिए। *इसके साथ ही उन्होंने ने कहा कि निगरानी समिति सभी परिवारों के प्रत्येक सदस्य की स्क्रीनिंग करेगी तथा निगरानी समिति के अध्यक्ष व सुपरवाइजर सहयोग करते हुए मोनिटरिंग करेंगे।जिसमे हाई रिस्क व एसिम्प्टोमेटिक लोगो को चिन्हित करते हुए उनके सेम्पलिंग अभियान 5 जुलाई से 15 जुलाई तक बृहद रूप से चलेगा ताकि कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके।
07/10/2020 01:20 PM