विकास दुबे की मौत पर भाजपा सरकार विपक्ष के निशाने पर आई विपक्षी पार्टियों ने उठाए सवाल: टोल टैक्स के पास मीडिया कर्मियों को बैरीगेटिंग करके रोका और आगे जाते ही विकास हुआ ढेर।
कानपुर: 10 पुलिसकर्मियों को पूरी तरह गोलियों की बौछारो से भून देने के बाद पुलिस गिरफ्त से भागा हुआ 60 मुकदमों व ₹500000 का इनामी और टॉप-3 अपराधी विकास दुबे मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर से कल पकड़ा गया, विकास दुबे को उत्तर प्रदेश की कानपुर पुलिस अपनी हिरासत में लेकर मध्य प्रदेश से कानपुर के लिए निकल गई थी आज सुबह करीब 8:00 बजे कानपुर देहात के पास एक कार एक्सीडेंट में विकास दुबे की मृत्यु हो गई इस पर नेताओं की प्रतिक्रिया लगातार बढ़ती जा रही है और उत्तर प्रदेश में योगी सरकार को न्यायपालिका एवं संविधान के नाम पर घेरने की तैयारी में विपक्षी पार्टियां जिसमे समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी व कांग्रेस आदि लगे हुए हैं और उन्होंने इस घटना को सोची समझी साजिश बताया है, उन्होंने कुछ इस तरह से योगी सरकार पर निशाना साधा है देखें क्या कहा विपक्षी नेताओं ने।
Trend Exposed News
#VikasDubey एंकाउंटर में मारा गया।
1.कांग्रेस जनरल सेक्रेट्री प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर कहा कि "अपराधी का अंत हो गया, अपराध और उसको सरंक्षण देने वाले लोगों का क्या?"
2.समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि "दरअसल ये कार नहीं पलटी है, राज़ खुलने से सरकार पलटने से बचाई गयी है".
3.अखिलेश यादव के ट्विटर पर प्रोफेसर इलाहाबादी नूर ने भी उनके कार्यकाल में हुई इसी प्रकार की घटना पर जवाब दिया उन्होंने लिखा कि
"लेकिन सरकार तो आप की भी थी, DSP जियाउल हक़ जाे प्रतापगढ़ में तैनात थे उन्हें जिस ने मर/वाया था। उस गुंडे का आप की पुलिस ने कुछ नही किया? न ही खाैन खाैला, न ही उनके बीवी काे अबतक इंसाफ़ मिला..."
4.प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कल विकास दुबे के पकड़े जाने पर ट्वीट किया था कि
"अंततः इस घटना का पटाक्षेप हुआ। विकास दुबे की गिरफ़्तारी के लिए मध्यप्रदेश व @Uppolice को बधाई। इस जटिल व संवेदनशील ऑपरेशन में पुलिस व प्रशासन ने अपनी दक्षता व समन्वय का बेहतर परिचय दिया है। कर्तव्यपथ पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले जवानों के लिए यह सच्ची श्रद्धांजलि है।"
5.पूर्व विधायक एवं कांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने भी कुछ इस तरह उठाया विकास दुबे के एनकाउंटर पर सवाल
"#हैदराबाद एनकाउंटर में पुलिस ने 4 बलात्कारियों को मार गिराया था,
बात वहीं ख़त्म हो गई,सवाल नहीं उठे,
क्यों कि इसके तार ऊपर किसी से नहीं जुड़े थे,
#कानपुर एनकाउंटर में 8 पुलिस वालों की हत्या का दोषी बदमाश मार गिराया गया, ऊपर बैठे उसके सारे आंका बच निकले, इसलिए सवाल उठना वाज़िब है."
6.बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश बहन मायावती ने ट्वीट कर कहा कि
कानपुर पुलिस हत्याकाण्ड की तथा साथ ही इसके मुख्य आरोपी दुर्दान्त विकास दुबे को मध्यप्रदेश से कानपुर लाते समय आज पुलिस की गाड़ी के पलटने व उसके भागने पर यूपी पुलिस द्वारा उसे मार गिराए जाने आदि के समस्त मामलों की माननीय सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में निष्पक्ष जाँच होनी चाहिए। यह उच्च-स्तरीय जाँच इसलिए भी जरूरी है ताकि कानपुर नरसंहार में शहीद हुए 8 पुलिसकर्मियों के परिवार को सही इन्साफ मिल सके। साथ ही, पुलिस व आपराधिक राजनीतिक तत्वों के गठजोड़ की भी सही शिनाख्त करके उन्हें भी सख्त सजा दिलाई जा सके। ऐसे कदमों से ही यूपी अपराध-मुक्त हो सकता है।
7.समाजवादी पार्टी से विधायक रहे हाजी जमीर उल्लाह खान ने उत्तर प्रदेश में अचानक से लग रहे 10 जुलाई से 13 जुलाई तक के 3 दिन के लॉकडाउन को विकास दुबे से जोड़ दिया है उन्होंने कहा है कि यह भाजपा सरकार की सोची-समझी रणनीति के तहत किया जा रहा है।
8.इंडियन नेशनल कांग्रेस INC के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी उठाए सवाल उन्होंने ट्वीट कर कहा कि "कई लोगों ने पहले ही ये आशंका जताई थी। पर अनेकों सवाल छूट गए-
-
1. अगर उसे भागना ही था, तो उज्जैन में सरेंडर ही क्यों किया?
-
2. उस अपराधी के पास क्या राज थे जो सत्ता-शासन से गठजोड़ को उजागर करते?
-
3. पिछले 10 दिनों की कॉल डिटेल्ज़ जारी क्यों नहीं?
9.पूर्व सांसद डॉ उदित राज ने लिखा कि विकास दुबे ने पोलीस की हत्या करने की गलती कर दी वर्ना मारा न जाता। हो सकता है कि एक दिन MP या MLA बनता। कितने बड़े अपराधी उप्र में पड़े हैं लेकिन वो चतुर हैं। उससे पहले उन्होंने जाति के भेदभाव पर भी सवाल उठाए उन्होंने ट्विटर पर लिखा था किगुंडा जाति का है तो नायक & ग़ैर जाति का खलनायक।
07/10/2020 07:47 AM