Bahraich
बहराइच टैंक में गिरकर श्रमिक की मौत, परिजनों ने लगाया ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप कार्यवाही की मांग.:
उत्तर प्रदेश बहराइच.
_ बहराइच टैंक में गिरकर श्रमिक की मौत, परिजनों ने लगाया ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप कार्यवाही की मांग.
एंकर: बहराइच के थाना दरगाह क्षेत्र के डायमंड टॉकीज के पास मोबिल का टैंक साफ करने के श्रमिक की गिरकर मौत होने का मामला प्रकाश में आया है परिजनों ने ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि जब उन्हें इतने गहरे टैंक में उनके भाई को उतारा था तो किसी तरह की उन्हें प्रोडक्शन नहीं दिया गया जब अचानक एकाएक वह गहराई में गए ऑक्सीजन लेवल घटने के कारण गिर कर उनकी मौत हो गई जिसके बाद परिवार में मातम का माहौल पचरा हुआ है मौके पर पहुंची दरगाह थाने की पुलिस ने सब को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है आपको बताते चलें मृतक बहराइच के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के काजीपुरा का रहने वाला है वह अपने परिवार में एक अकेला कमाने वाला था हालांकि परिजन कार्यवाही आर्थिक सहायता की मांग कर रहे हैं.
रिपोर्ट: शे बू अली
जनपद बहराइच
04/14/2022 05:02 PM