Aligarh
पिसावा में भाजपा जिला पंचायत सदस्य के भतीजे की गोली मारकर हत्या: स्विफ्ट कार से आए हमलावर 5 गोलियों दाग कर भाग गए।
अलीगढ़: पिसावा कोतवाली क्षेत्र के गांव दमुआंका निवासी एडवोकेट दिनेश कुमार भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय मंत्री हैं इसके अलावा वह जिला पंचायत सदस्य भी हैं उनके भाई डॉक्टर वीरपाल सिंह जी गांव में ही रहते हैं उनका बेटा सचिन चौहान 36 वर्षीय खेती किसानी से जुड़ा था, पुलिस के मुताबिक सोमवार रात करीब 8:00 बजे सचिन पास के ही गांव नगलिया बिजना में किराने की दुकान पर कुछ सामान खरीदने गया था, दुकान के पास एक स्विफ्ट कार खड़ी थी जिसमें से एक शख्स उतरकर आया और तमंचे से सचिन को गोली मार दी गोली लगते ही जान बचाने के लिए सचिन वहां से भागा तभी कार सवार बदमाशों ने सचिन पर तमंचे से फायरिंग कर दी स्थानीय लोगों के अनुसार करीब 5 गोलियां सचिन को लगी जिसके बाद बदमाशों ने सचिन को उठाकर देखा और मरने की पुष्टि के बाद कार से फरार हो गए सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
एसपी देहात अतुल शर्मा ने बताया कि भाजपा नेता के भतीजे सचिन की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है या के पीछे क्या कारण है कौन लोग इसमें शामिल हैं पूरे मामले की विवेचना की जा रही है।
07/07/2020 06:54 AM