Aligarh
डीएम अलीगढ़ की अध्यक्षता में जिला स्तरीय दिव्यांगता समिति /जिला प्रबंधक कमेटी /लोकल लेवल कमेटी की हुई बैठक: दिए महत्वपूर्ण निर्देश, संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
अलीगढ़: आज दिनांक 6 जुलाई 2020 को डीएम अलीगढ़ श्री चन्द्रभूषण सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय दिव्यांगता समिति /जिला प्रबंधक कमेटी /लोकल लेवल कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित पेंशन योजना, यूडी आईडी कार्ड तथा डी०डी०आर०सी का प्रस्ताव शासन को प्रेषित कराने संबंधी अनेक बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया।जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि यथाशीघ्र समस्त योजनाओं की प्रगति लाई जाए। कोई भी पेंशन के लाभार्थी के आवेदन जनपद स्तर पर पेंडिंग ना रहे।इस मौके पर बैठक में मुख्य विकास अधिकारी,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला समाज कल्याण अधिकारी , जिला प्रोबेशन अधिकारी ,जिला कार्यक्रम अधिकारी , जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, डीपीआरओ, सृष्टि फाउंडेशन संस्था के सचिव एवं अन्य संस्थाओं के सदस्य तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
07/06/2020 04:34 PM