उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मंडलायुक्त अलीगढ़ ने किया पौधारोपण: मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने सभी का आभार व्यक्त किया।
अलीगढ़/कासगंज: माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा 05 जुलाई को पूरे प्रदेश में 25 करोड़ पौधारोपण के निर्देशो के अनुपालन में, जनपद कासगंज के ब्लाक सोरों में गंगा तट स्थित ग्राम दतलाना खाम की 316 हेक्टेयर भूमि में स्थापित भागीरथी वन में रविवार को 03 लाख, 51 हजार पौधे लगाये गये। जबकि पूरे जिले में निर्धारित लक्ष्य 17 लाख 91 हजार से अधिक पौधे लगाये गये। इस पौराणिक वन स्थल पर हुये पौधारोपण कार्यक्रम में मा० सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया, मा० विधायक कासगंज देवेन्द्र सिंह राजपूत, मा० विधायक अमांपुर देवेन्द्र प्रताप सिंह एवं जिले के नोडल अधिकारी/आयुक्त अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ श्री जी0एस0 प्रियदर्शी, बृज प्रदेश अध्यक्ष भाजपा रजनीकांत माहेश्वरी, जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी, पूर्व विधायक अतरौली प्रेमलता वर्मा व अन्य जनप्रतिनिधियों तथा अपर जिलाधिकारी ए0के0श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, एएसपी आदित्य वर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने संयुक्त रूप से पौधारोपण कर भागीरथी वन का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन डा0 राधाकृष्ण दीक्षित ने किया।
भागीरथी वन स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में मा० सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया ने कहा कि गत वर्ष यहां गंगा वन में 01 लाख 01हजार पौधे लगे थे। अबकी बार भागीरथी वन में एक ही स्थल पर एक ही दिन में 03 लाख, 51 हजार पौधे लगाकर उ0प्र0 में वृक्षारोपण का कीर्तिमान स्थापित किया गया है। इन पौधों के संरक्षण पर भी पूरा ध्यान दिया जाये और स्वच्छ गंगा, अविरल गंगा के सपने को साकार करने में सभी सहयोग करें। सभी लोग अपने अपने घरों में तुलसी का पौधा लगाने का संकल्प लें।
जिले के नोडल अधिकारी/आयुक्त अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ जी0एस0 प्रियदर्शी ने कहा कि लगातार कम हो रहे वन क्षेत्र को बढ़ाने के लिये प्रदेष सरकार द्वारा आज 25 करोड़ पौधे लगवाये जा रहे हैं। जो पौधे लग रहे हैं, उनकी निगरानी भी की जा रही है। पर्यावरण एवं पक्षियों के लिये यह वन क्षेत्र काफी लाभकारी होगा। जिले में एक इतिहास बनाया जा रहा है। एक साथ 3 लाख 51 हजार पौधे लगाकर भागीरथी वन उ0प्र0 के लिये एक नजीर बनेगा। जो पौधे लगेंगे उनकी पूरी देखभाल और संरक्षण कराया जायेगा।
मा० विधायक कासगंज देवेन्द्र सिंह राजपूत व विधायक अमांपुर देवेन्द्र प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ने कहा कि भागीरथी वन जनसहयोग से उ0प्र0 में सबसे बड़े वन के रूप में विकसित किया जा रहा है। पौधों का संरक्षण होगा तो इससे सभी को लाभ मिलेगा और पर्यावरण भी स्वच्छ रहेगा। बृज प्रदेश अध्यक्ष भाजपा रजनीकांत माहेष्वरी ने कहा कि भागीरथी के तट पर भागीरथी वन की स्थापना के लिये भागीरथी प्रयास जारी रहना चाहिये।
मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने सभी का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि पर्यावरण सुधार और जैव विविधता के लिये यह वन काफी महत्वपूर्ण है। पौधों को जीवित रखने और उनकी सिंचाई के लिये वन स्थल पर 36 बोरिंग कराई गई हैं।
प्रभागीय वनाधिकारी दिवाकर कुमार वशिष्ठ ने कहा कि शीघ्र ही जिले में 20 लाख से अधिक पौधे लगाये जायेंगे। इस वन में विभिन्न प्रजातियों पीपल, बरगद, गूलर, इमली, नीम, बांस, शीशम, सागौन, सेमल के अलावा फलदार, शोभाकार व औषधि वाटिका में तुलसी, गुड़मार्ग, अष्वगंधा, शतावरी, गिलोय, एलोवेरा, अजवायन, पत्थर चट्टा, पीपली, काली मिर्च, लौंग, इलाइची, दालचीनी, तेजपात, हल्दी, लेमनग्रास, पुर्नवा, सफेद मूसली आदि दुर्लभ प्रजातियों के पौधे लगाये गये हैं। भागीरथी वन में वृक्षारोपण का प्रारंभ वनस्पति रूप में नवगृहों की स्थापना एवं 27 नक्षत्रों की स्थापना करने के साथ हुआ है। इस वन में तपोवन की स्थापना कर साधना कुटिया, योग साधना स्थल का निर्माण किया गया है तथा पंचवटी, नवग्रह वाटिका, नक्षत्र वाटिका तथा हरिषंकरी वाटिका की स्थापना की गई है। भागीरथी वन से स्थानीय ग्रामीणों को भी लाभ मिलेगा तथा निकट भविष्य में यहां पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
इस अवसर पर अपर मुख्य वन संरक्षक आगरा जोन के0प्रवीण राव, डीपीआरओ, बीएसए, पीडी डीआरडीए, उप जिलाधिकारी कासगंज, सहावर, पटियाली सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक व ग्रामवासी उपस्थित रहे।
07/05/2020 02:30 PM