India
मुरारी लाल के परिवार की मदद के लिए आगे आए पूर्व विधायक हाजी ज़मीर उल्लाह खान: बरौला जाफराबाद में पति पत्नी और देवर की मौत के बाद परिवार ने मांगी मदद।
अलीगढ़: महानगर के बन्ना देवी थाना क्षेत्र के बरौला जाफराबाद पत्थर वाली गली में बुधवार को हुए तीन आत्महत्या के बाद परिवार आज पूर्व विधायक के आवास पर पहुंचा जिसमें पिता 61 वर्षीय मुरारी लाल वर्मा उनकी पत्नी मुन्नी देवी 55 वर्षीय बेटी मंजू रानी वाह भाई पंकज वर्मा पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान से मिले और वही प्रेस वार्ता की गई।
पूर्व विधायक के आवास पर मंजू रानी ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि मेरा विवाह सन 2003 में जयप्रकाश निवासी खेड़िया बहादुरगढ़ अतरौली से हुआ था तभी से उसने मेरा मानसिक एवं शारीरिक शोषण व उत्पीड़न करना शुरू कर दिया था मेरे परिवार पर दबाव डालकर पैसे रुपए गहने आदि की मांग करता रहा और हमारे परिवार ने जयप्रकाश की सभी मांगों को पूर्ण किया इसी अवधि में मैंने मेरी पति के हालातों को देखकर मैंने अपनी पढ़ाई चालू की और टीचिंग की नौकरी चालू करके अपना और अपने परिवार का पालन पोषण शुरू कर दिया किसी भी मेरी छोटी बहन हेमलता के साथ मेरे पति जयप्रकाश जबरदस्ती उसे 7 माह पूर्व घर से उठा कर ले गया और उससे बिना मुझे (मंजू रानी) डाइवोर्स (तलाक) हुए उसे घर में रखना शुरू कर दिया और उससे विवाह कर लिया इसके अतिरिक्त भी अन्य महिलाओं से जयप्रकाश का अवैध संबंध है। मेरे परिवार के साथ हो रहे उत्पीड़न एवं शुरू से ही मेरे भाई भाई जितेंद्र वर्मा को शराब पिलाकर वाह अवैध हत्यारों आदि देकर अपराधिक अपराध कराता था जब जयप्रकाश की पोल खुलने लगी तो जयप्रकाश ने 23 वर्षीय भाई जितेंद्र वर्मा को 5 वर्ष पूर्व एक्सीडेंट के रूप में डीपीएस स्कूल रामघाट रोड के पास मर्डर करवा दिया, जिसकी हमने लिखित में तहरीर दी परंतु उस पर कोई भी सुनवाई नहीं हुई थी, इस घटना से जयप्रकाश के हौसले और बढ़ गए और उसने हमारे परिवार पर और और भी अत्याचार व शोषण शुरू कर दिया और घर में शराब हथियार लाना चाकू लाना चालू कर दिया, अपराधिक घटनाओं में लिप्त जयप्रकाश होता गया और और उसे राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है।
जयप्रकाश के अत्याचारों और शोषण से तंग आकर परिवार के सदस्य 23 वर्षीय शैलेंद्र वर्मा पुत्र मुरारी लाल वर्मा ने अपनी पत्नी पिंकी को गोली मारकर हत्या कर दी उसके बाद शैलेंद्र वर्मा ने अपने भी गोली मार ली।
इस घटना से भयभीत एवं जयप्रकाश के अत्याचारों से आजिज भोकर दो मौतें घर में देखकर 20 वर्षीय विशाल वर्मा पुत्र मुरारी लाल वर्मा ने भी सुसाइड आत्महत्या कर ली।
इन सारी घटनाओं एवं हत्याओं को परिवार के मुखिया 61 वर्षीय मुरारी लाल वर्मा उनकी पत्नी 55 वर्षीय मुन्नी देवी जोकि कैंसर पीड़िता हैं वाह भाई पंकज वर्मा एवं बहन मंजू रानी ने इस पूरी घटना का खुलासा किया और कहां की इन सभी अत्याचारों हत्याओं और मानसिक व शारीरिक शोषण का जिम्मेदार जयप्रकाश बताया है, संपूर्ण परिवार ने जयप्रकाश के विरुद्ध सभी थानों में मुकदमा दर्ज करवाया परंतु आज तक उसके विरोध कोई कार्यवाही नहीं हुई परिवार ने बताया कि जयप्रकाश को नेताओं का संरक्षण प्राप्त है और वह इसके काले धंधे में भी संलिप्त हैं एवं सत्ताधारी जनप्रतिनिधि एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता द्वारा जयप्रकाश को बचाया जा रहा है और परिवार को पुलिस प्रशासन इंसाफ नहीं दे रहा है इसलिए आज पूरा परिवार सहित हम पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान के आवास पर इस उम्मीद के साथ पहुंचे हैं कि वह सभी गरीब पीड़ितों की मदद करते हैं हमारी भी मदद करेंगे। हमने पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खां को अपने घर हुई घटना के बारे में नहीं बताया था परंतु वह फिर भी हमारी पीड़ा को देख सुनकर हमारे घर पहुंचे और उन्होंने पूरी घटना को सही से समझा परंतु पुलिस प्रशासन केवल लीपापोती में ही लगा हुआ है।
पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान ने कहा कि बरौला जाफराबाद के निवासी मुरारी लाल वर्मा जोकि वरिष्ठ नागरिक हैं उन्हें व उनकी बेटी मंजू रानी व उनकी पत्नी मुन्नी देवी व उनका बेटा पंकज वर्मा के ऊपर उनके दामाद जयप्रकाश ने अत्याचारों की बौछार कर दी मंजू के पति जयप्रकाश ने मंजू की बहन हेमलता को घर से उठाकर ले गया और परिवार पर भी ना जायज दबाव अत्याचार शोषण करता रहा इसी शोषण एवं अत्याचारों से तंग आकर बीते दिन 23 वर्षीय बेटे शैलेंद्र व उसकी पत्नी पिंकी एवं छोटे बेटे विशाल वर्मा ने भी आत्महत्या कर ली। पूर्व विधायक ने मांग की है कि इस गंभीर मुद्दे को लेकर पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खां प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री साथ साथ अलीगढ़ के सभी विपक्षी दलों एवं पार्टियों के नेताओं से इस गंभीर मुद्दे पर इंसाफ की लड़ाई लड़ने को कहा। इसी प्रकरण को लेकर सोमवार को वह अलीगढ़ के जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर परिवार को इंसाफ दिलाने की मांग करेंगे।
परिवार ने कहा है कि इन सभी हत्याओं के बाद मंजू रानी के पुत्र की भी जान खतरे में है क्योंकि वह जयप्रकाश के कब्जे में है और अगर हम पीड़ित परिवार को इंसाफ नहीं मिला तो हम भी सपरिवार आत्महत्या करने पर मजबूर होंगे।
इस अवसर पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के महानगर बाबा फरीद आजाद, पार्षद शकील राइन, पार्षद हफीज अब्बासी, फैजान अहमद खान, फरहान सलमानी, मोहम्मद इमरान खान, इमरान घोसी, जाकिर भारती,रिजवान अंसारी, कपिल शर्मा, मुशर्रफ आदि लोग मौजूद रहे।
06/27/2020 10:29 AM