India
                                
                                    
आज डीएम की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में सर्विलांस टीमो की गई ब्रीफिंग।: कोरोना को हराने में मुख्य कड़ी है सर्विलांस टीमें-डीएम।
                                
                                 
                                
                                    
                                    अलीगढ़: जिलाधिकारी श्री चंद्र भूषण सिंह ने बताया कि अलीगढ़ में 1233 सर्विलांस टीमो का गठन,न गर निगम में 70, नगरीय निकाय में 154 व ग्रामीण क्षेत्र में 1009 टीमें गठित की गई हैं। 
शासन के निर्दशों के क्रम में डीएम अलीगढ़ श्री चन्द्रभूषण सिंह की अध्यक्षता में आज कलक्ट्रेट सभागार में आज सर्विलांस टीम की कोरोना को लेकर ब्रीफिंग की गई जिसमें उनको उनकी जिम्मेदारी के बारे में बताया गया कि वे किस प्रकार कोरोना की चेन तोड़ने में सहायक है।इस मौके पर डीएम श्री चंद्रभूषण सिंह ने बताया कि अलीगढ़ जनपद में सर्विलांस टीमो का गठन किया गया है जिसमे मुख्य रूम आशा, आंगनवाड़ी, ग्राम प्रधान, समूह, व नगर निगम के कर्मचारी आदि लगाए गए है उनको उनके दायित्व के बारे में बताया गया है कि सर्विलांस टीम को जो मोहल्ला दिया जाए वहां पर जाकर जितने लोगो के स्वास्थ्य की देखभाल की जाए और जिनमे लक्षण दिखाई दे रहे है उनकी सेम्पलिंग प्रथमिकता के आधार पर कराई जाए जिनमे एक से अधिक बीमारी है उनकी सेम्पलिंग भी कराई जाए तथा 50 वर्ष से अधिक के लोगो का पूरा लेखा जोखा रखा जाए।इसके साथ ही डीएम श्री सिंह ने सभी जनपदवासियों से अपील की है कि शहर व गांव में जाने वाली सर्विलांस टीम का खुलकर सहयोग करें। अगर किसी भी व्यक्ति को बुखार,सिर दर्द, सूखी खांसी या कोरोना से सम्बन्धित कोई भी लक्षण हो तो उसे छुपाए नहीं, खुलकर बताएं। लक्षण छिपाना इसका समाधान नहीं है। समुचित निगरानी व जांच से ही हम कोरोना की हर सम्भावना को खत्म कर सकते हैं और इस महामारी पर विजय पा सकते हैं।
इस मौके पर एसएसपी श्री मुनिराज जी2,सीडीओ श्री अनुनय झा,सिटी मजिस्ट्रेट श्री विनीत कुमार सिंह, एसीएम 2 श्री रंजीत सिंह, एसीएम प्रथम श्री कुलदेव सिंह,एएसडीएम कोल श्री प्रवीण यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
                                    
                                    06/26/2020 03:18 PM