Aligarh
                                
                                    
डीएम की अध्यक्षता में कोरोना महामारी के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक: एसएसपी, सीडीओ सहित जिला स्तरीय अधिकारी रहे मौजूद।
                                
                                 
                                
                                    
                                    अलीगढ़: कोरोना महामारी की स्थिति को लेकर कोरोना कन्ट्रोल रूम के बेहतर संचालन के संबंध में डीएम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में चर्चा के उपरांत निम्न निर्देश दिये गयेः-
1. 	मुख्य विकास अधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद में कल 10 व्यक्ति कोविड-19 से पाॅजिटिव आये हैं। निर्देश दिये कि पाये गये कोविड-19 पाॅजिटिव मरीजों के संपर्कियों की गहनता से जाॅच कर होम क्वारंटीन कराते हुये लक्षणों के आधार पर निमयमानुसार सैम्पलिंग कराना सुनिश्चित करें। 
2. 	जनपद के समस्त तहसीलों के द्वारा प्रवासी मजदूरों को भरण पोषण हेतु दिये जाने वाले रू0 1000 की धनराशि की सही सूची अभी तक उपलब्ध नही कराई गई है किन्तु समस्त उपजिलाधिकारियों ने सूची सही होने का प्रमाण पत्र उपलब्ध करा दिया गया है। निर्देश दिये कि समस्त उपजिलाधिकारी अपनी तहसीलों की सूची को सही एवं सत्यापन करते हुये तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त शासन द्वारा दिये गये निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन करें। 
3. 	वर्तमान में सर्विलास टीमों के गठन एवं उन्हें क्रियाशील किया जाना ही शासन की उच्च प्राथमिकता है। निर्देश दिये जाते है कि नगरीय क्षेत्र के अन्तर्गत प्रत्येक वार्डों में तथा ग्रामीण क्षेत्र के अन्तर्गत प्रत्येक पंचायत में 1 से अधिक टीमों को लगाया जाना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त प्रत्येक उपजिलाधिकारी अपनी तहसील में बैठक बुलाकर उन्हें प्रशिक्षित किया जाना सुनिश्चित करें। 
4. 	सर्विलांस टीमों में मुख्य कार्य आशा, आंगनवाडी कार्यकत्रियों का है। निर्देश दिये जाते है कि सर्दी, खांसी, बुखार एवं डायलिसिस कराने वाले व्यक्तियों को चिन्हित करते हुये उनकी सूचना सम्बन्धित एमओआईसी तथा कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी को उपलब्ध करायें तथा 50 वर्ष से ऊपर के व्यक्यिों को चिन्हित करते हुये उनका नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण करें यदि इनमें से काई व्यक्ति कोविड-19 के समरूप वाले लक्षण का मिलता है तो इसकी सूचना कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
इस बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (नगर/प्रशासन/वि.रा.) नगर आयुक्त, सहायक,नगर मजिस्ट्रेट, ,उप श्रमायुक्त, पीडी डीआरडीए, जिला पंचायतीराज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रभारी अधिकारी कोरोना कन्ट्रोल रूम, अलीगढ शहर के थानावार समस्त मजिस्ट्रेट, जीएम डीआईसी उपस्थिति रहे।
                                    
                                    06/26/2020 03:14 PM