Aligarh
कासगंज: 48,291 से अधिक श्रमिकों को मनरेगा कार्यों में मिला रोजगार- डीएम: प्रवासी श्रमिकों को मनरेगा कार्य न मिल रहा हो तो कन्ट्रोल रूम नं0 05744-272027 या 272028 पर या प्रत्येक विकास खण्ड कार्यालय पर संपर्क करें।
अलीगढ़-जनपद कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कहा कि कोविड-19 के दृष्टिगत अधिक से अधिक श्रमिकों को मनरेगा कार्यों में लगा कर रोजगार मुहैया कराया जा रहा है। प्रवासी श्रमिकों को मनरेगा कार्यों में प्राथमिकता से जोड़ा जा रहा है। जिससे ग्रामीण एवं प्रवासी श्रमिकों को उनके गांव में ही कार्य मिलता रहे और उनके सामने परिवार के भरण पोषण की समस्या उत्पन्न न हो तथा उन्हें रोजगार के लिये पुनः दूसरे शहरों में जाने के लिये मजबूर न होना पड़े। शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष रणनीति बनाकर जनपद कासगंज में 48,291 से अधिक श्रमिकों को मनरेगा कार्यों से जोड़कर रोजगार दिया गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में मनरेगा कार्यों में योजित श्रमिकों के अतिरिक्त और अधिक श्रमिकों को लगाकर कुल 48,291 श्रमिकों को योजित करने का लक्ष्य जिले के सभी विकासखण्डों को आवंटित कर कार्य कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि किसी श्रमिक के पास जाॅबकार्ड न हो, कराये जा रहे कार्य की गुणवत्ता से शिकायत हो अथवा प्रवासी श्रमिकों को मनरेगा कार्य न मिल रहा हो तो कन्ट्रोल रूम नं0 05744-272027 या 272028 पर या प्रत्येक विकास खण्ड कार्यालय के दूरभाष नं0 पर संपर्क किया जा सकता है।
मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने बताया कि जिले की सभी 423 ग्राम पंचायतों में कुल 37,696 श्रमिकों द्वारा मनरेगा कार्य किया जा रहा था।मनरेगा कार्यों में अतिरिक्त श्रमिकों को लगाकर कार्य कराया जा रहा है। जिले की सभी ग्राम पंचायतों में कुल 13,773 प्रवासी श्रमिक हैं। 4,545 प्रवासी श्रमिकों के नवीन जाॅबकार्ड बनाये गये हैं, 4,049 श्रमिकों को पूर्व में निर्गत जाॅबकार्डों में जोड़ा गया है। जिले में 8,787 प्रवासी श्रमिकों से मनरेगा कार्य कराया जा रहा है। इसी प्रकार 6,860 गैर प्रवासी श्रमिकों को पूर्व में निर्गत जाॅबकार्डों से जोड़कर मनरेगा कार्य कराया जा रहा है।
06/26/2020 03:08 PM