India
                                
                                    
अलीगढ़ कोरोना अपडेट 26 जून 2020 आज आठ (8) केस निकले पॉजिटिव: जेएन मेडीकल कॉलेज व प्राइवेट लेब से आयी कोरोना जांच रिपोर्ट।
                                
                                 
                                
                                    
                                    अलीगढ़: डीएम श्री चन्द्र भूषण सिंह ने आज बताया कि जेएन मेडीकल कॉलेज व प्राइवेट लेब से आज दिनांक 26 जून 2020 को 8 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। जिसमे उनके परिवार को क्वारन्टीन कर करने के साथ साथ कोरोना संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। उस एरिया को सील कर नगर निगम द्वारा सेनिटाइज कार्य किया जा रहा है। जो लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं, वह इस प्रकार से हैं:-
*1-70 वर्षीय पुरूष बाबरी मंडी।*
*2- 11 वर्षीय राम श्याम कॉलोनी खैर।*
*3- 38 वर्षीय युवती राम श्याम कॉलोनी खैर।*
*4-57 वर्षीय तहसील खैर।*
*5- पुरुष तहसील खैर।*
*6- 40 वर्षीय महिला साकेत कॉलोनी सुरेंद्रनगर।*
*7- 19 वर्षीय युवक आईटीएम कॉलेज अस्थाई जेल लोधा।*
*8- 31 वर्षीय पुरुष सीएमओ कंपाउंड।*
डीएम श्री सिंह ने एक बार फिर जनता से अपील की है कि मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रहें व अपने घर पर रहें, सुरक्षित रहें। यदि आप या आपका कोई जानकार कोरोना संक्रमित के संपर्क में आया है तो तत्काल उसकी सूचना जिला प्रशासन या कंट्रोल रूम को दें ताकि कोरोना की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही की जा सके।
                                    
                                    06/26/2020 12:12 PM