Aligarh
एटा: डीएम, एसएसपी ने मुख्य बाजार बाबूगंज, घण्टाघर, हाथीगेट क्षेत्र का किया निरीक्षण: लाॅकडाउन का जायजा लेते हुए वितरित किए मास्क।
अलीगढ़: एटा-हाॅट स्पाॅट क्षेत्र बाबूगंज, घण्टाघर, हाथीगेट आदि को खोले जाने को लेकर डीएम सुखलाल भारती, एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड, व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की। उन्होंने इस दौरान हाॅटस्पाॅट क्षेत्र बाबूगंज, घण्टाघर, हाथीगेट आदि के साथ-साथ कोरोना संदिग्ध व्यक्ति के मोहल्ला तेलियान का निरीक्षण कर निर्देश दिए कि मोहल्ला तेलियान में तीन लेयर की बैरीकेटिंग की जाए। इसके साथ ही क्षेत्र में होमडिलीवरी के माध्यम से आवश्यक सुविधाएं क्षेत्रीय लोगों को उपलब्ध कराए जाने के अलावा नगर पालिका द्वारा साफ सफाई पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाए।
डीएम, एसएसपी ने क्षेत्रीय विधायक विपिन वर्मा डेविड सहित व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों की मांग पर बाबूगंज, घण्टाघर, हाथीगेट आदि को खोले जाने की सहमति प्रदान की। उन्होंने कहा कि बाजार प्रातः 09 बजे से सांय 07 बजे तक ही खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी व्यापारी स्वतः ही अपने प्रतिष्ठान या आसपास जो भी अतिक्रमण है उसे हटा लें, अन्यथा की स्थिति में आगामी मंगलवार को अतिक्रमण सख्ती के साथ हटवाया जाएगा। उन्होंने इस दौरान शहर में भ्रमण कर लाॅकडाउन का जायजा लेते हुए बिना मास्क लगाए लोगों को मास्क वितरित कर नियमित रूप से मास्क लगाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड, सीएमओ डा0 अजय अग्रवाल, एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्र, एएसपी ओपी सिंह, एसडीएम सदर अबुल कलाम, क्षेत्राधिकारी राज कुमार सिंह, ईओ दीप कुमार, एडीआईओ मिथलेश कुमार, थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह, प्रमोद गुप्ता, संजीव जैन, विकास जैन सहित व्यापार मण्डल के अन्य पदाधिकारीगण आदि मौजूद रहे।
06/25/2020 04:54 PM