Aligarh
जनपद कासगंज कलेक्ट्रेट भवन के गेट पर हेल्पडेस्क स्थापित,प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्कैनिंग होगी: कोई भी व्यक्ति बिना जांच, मास्क एवं सेनेटाइजेशन के कलेक्ट्रेट परिसर में प्रवेश नहीं कर सकेगा।
अलीगढ़: कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह के निर्देशन में कलेक्ट्रेट भवन के गेट पर हेल्प डेस्क स्थापित कर कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। अब कलेक्ट्रेट भवन स्थित किसी भी विभाग, अनुभाग, कार्यालय में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की पहले थर्मल स्कैनिंग होगी। नाम, पता और मोबाइल नं0 दर्ज कराने और सेनेटाइजर लगाने के बाद मास्क लगा होने पर ही परिसर में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिये पूर्ण सतर्क रहें और जागरूक होकर मास्क, सेनेटाइजर व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। मास्क न पहनने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। सभी लोग कोरोना वायरस से खुद भी बचें और अन्य लोगों को भी इस घातक बीमारी से बचायें। मास्क जरूर पहनें, सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें।
जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि प्रत्येक कार्यालय के गेट पर हेल्पडेस्क स्थापित कर एक कर्मचारी को हैण्ड सेनेटाइजर लगाने के लिये तैनात किया जाये। कार्यालय में आगंतुकों की अवश्य थर्मल स्कैनिंग की जाये। समस्त कार्यालयों में सभी कार्मिक मास्क का प्रयोग करें। कार्यालयों में सभी कार्मिक सोशल डिस्टेंस बनाये रखते हुये बैठकर कार्य करें। कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के किसी कार्यालय में प्रवेश न करें। कार्यालयों में यदि कोई भी व्यक्ति आता है तो पटल सहायक द्वारा कम से कम 02 मीटर की दूरी से उस की समस्या का समाधान किया जाये। फील्ड के कर्मचारी अनिवार्य रूप से मास्क, ग्लब्स और सेनेटाइजर का प्रयोग करें।
06/25/2020 04:49 PM