India
डीएम की अध्यक्षता में कोरोना महामारी के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक: एसएसपी, सीडीओ सहित जिला स्तरीय अधिकारी रहे मौजूद।
अलीगढ़: कोरोना महामारी की स्थिति को लेकर कोरोना कन्ट्रोल रूम के बेहतर संचालन के संबंध में डीएम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में चर्चा के उपरांत निम्न निर्देश दिये गयेः-
1. मुख्य विकास अधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद में कल 16 व्यक्ति कोविड-19 से पाॅजिटिव आये हैं। निर्देश दिये कि पाये गये कोविड-19 पाॅजिटिव मरीजों के संपर्कियों की गहनता से जाॅच कर होम क्वारंटीन कराते हुये लक्षणों के आधार पर निमयमानुसार सैम्पलिंग कराना सुनिश्चित करें।
2. अधोहस्ताक्षरी के द्वारा निर्देश दिये गये कि जनपद में समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, तहसील, पुलिस लाइन, समस्त थाने, नगर निगम, बस स्टेण्ड एवं समस्त सरकारी कार्यालय में कोविड हेल्प-डेस्क की स्थापना करते हुये उन्हें तत्काल क्रियाशील किया जाये।
3. अधोहस्ताक्षरी के द्वारा निर्देश दिये गये कि जनपद में पूर्व गठित निगरानी टीमों को शासन के द्वारा सर्विलांस टीम के रूप में नामित किया गया है। निगरानी टीम/ सर्विलांस टीम हेतु अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ग्रामीण क्षेत्र एवं अपर जिलाधिकारी (नगर) नगरीय क्षेत्र में पर्यवेक्षण किया जायेगा तथा स्वास्थ्य विभाग की ओर से राहुल कुलश्रेष्ठ, जिला मलेरिया अधिकारी को नगरीय क्षेत्र एवं डा0 पीके शर्मा, एसीएमओ को ग्रामीण क्षेत्र हेतु नोडल अधिकारी नामित किया जाता है। यदि जनपद में 55 वर्ष की उम्र से अधिक कोई व्यक्ति सर्दी, खाॅसी एवं बुखार से पीड़ित है तो जनपद में गठित सम्बन्धित निगरानी टीम/ सर्विलांस टीम उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराते हुये चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध करायें। यदि किसी सम्बन्धित टीम के क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति कोविड-19 से पाॅजिटिव मिलता है तो उस टीम की जिम्मेदारी तय की जायेगी।
4. जनपद के एक वार्ड में कम से कम तीन निगरानी समिति तथा एक पंचायत में 2 से 3 निगरानी समितियों का गठन किया जाये। इस कार्य हेतु आशा, आॅगनवाडी कार्यकत्रियों को लगाया जाये। इसके अतिरिक्त इंचार्ज, कंट्रोल रूम के द्वारा निगरानी समितियों का सघन पर्यवेक्षण किया जाये तथा फोन के माध्यम से उनके द्वारा किये गये कार्य की रिपोर्ट प्राप्त की जाये। वर्तमान में कोविड-19 की जाॅच हेतु सेम्पलिंग व निगरानी/सर्विलांस टीमों की सक्रियता शासन की विशेष प्राथमिकता है।
5. डीएम श्री सिंह ने निर्देश दिये कि कल दिनांक 26.06.2020 को अपरान्ह 12 बजे कृष्णांजलि नाट्यशाला, नुमाइश ग्राउण्ड में आशा व आॅगनवाड़ी कार्यकत्रियों की एक बैठक आहूत करायी जाये, जिसमें जनपद के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र से समस्त आशा व आॅगनवाडी कार्यकत्रियों को बुलाया जाये।
इस बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (नगर/प्रशासन/वि0रा0) नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त, नगर मजिस्ट्रेट, मुख्य चिकित्साधिकारी, उप श्रमायुक्त, पीडी डीआरडीए, जिला पंचायतीराज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रभारी अधिकारी कोरोना कन्ट्रोल रूम, अलीगढ शहर के थानावार समस्त मजिस्ट्रेट, जीएम डीआईसी उपस्थिति रहे।
06/25/2020 04:17 PM