Aligarh
अलीगढ़ डीजल-पेट्रोल की कीमतों में वृध्दि के खिलाफ सपा नेता मौ० आमिर ने किया विरोध: बताया भाजपा सरकार में लोगों का हो रहा है उत्पीड़न।
अलीगढ़। पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी के विरोध में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में भाजपा सरकार के विरोध में धरने प्रदर्शन एवं जमकर विरोध जताया पेट्रोल डीजल की मूल्य वृद्धि पर सपा नेता आमिर अली ने दु:ख जताया है। उन्होंने कहा 70 सालों में डीजल के दाम पेट्रोल से ज्यादा कभी नहीं हुए 18 वे दिन भी यही हाल रहा जिसका सीधा असर महंगाई पर पड़ेगा।आमिर ने कहा बीजेपी ने देश का सत्यानाश कर दिया है इसमें सबसे ज्यादा असर किसानों पर पड़ेगा क्योंकि किसान की खेती डीजल एवं पेट्रोल पर निर्भर होती है जिसका असर आम आदमी पर पड़ेगा। रोजमर्रा की चीजें महंगी हो जाएंगी एक तो हमारा देश कोराना जैसी महामारी जैसी बीमारी से लड़ रहा है उस पर आने वाले दिनों में यह डायन महंगाई मारेगी क्योंकि सारी वस्तु डीजल और पेट्रोल से जुड़ी हैं केंद्र सरकार और यूपी सरकार पूरी तरह से विफल रही है। आमिर ने कहा मोदी सरकार रही तो वह दिन दूर नहीं जब भारत नेपाल की तरह हो जाएगा। आम जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है इस अवसर पर आमिर चौधरी मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड समाजवादी पार्टी की तरफ से मांग की तत्काल डीजल और पेट्रोल के दामों को घटाने की भाजपा सरकार से अपील की और साथ ही चेतावनी दी कि वह आंदोलन वाद धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे।
06/24/2020 05:00 PM