Aligarh
अलीगढ़ 24 जून 2020 आज निकले सात (07) कोरोनावायरस पॉजिटिव: लगातार बढ़ते जा रहे हैं कोरोना मरीज,जनता में नहीं बरती जा रही सोशल डिस्टेंसिंग।
अलीगढ़: कोरोना बुलेटिन 24 जून 2020 जेएन मेडीकल कॉलेज व प्राइवेट लेब से आयी कोरोना जांच रिपोर्ट, आज 7 केस निकले पॉजिटिव।
डीएम श्री चन्द्र भूषण सिंह ने आज बताया कि जेएन मेडीकल कॉलेज व प्राइवेट लेब से आज दिनांक 24 जून 2020 को 7 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। जिसमे उनके परिवार को क्वारन्टीन कर करने के साथ साथ कोरोना संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। उस एरिया को सील कर नगर निगम द्वारा सेनिटाइज कार्य किया जा रहा है। जो लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं, वह इस प्रकार से हैं:-
*1-36 वर्षीय महिला माधो नगर जट्टारी।*
*2-60 वर्षीय व्यक्ति गली नंबर 1 गूलर रोड अलीगढ़।*
*3-45 वर्षीय पुरूष अपोजिट एफसीआई गेट रामघाट रोड।*
*4-14 वर्षीय लड़का अग्रसेन मार्केट खैर अलीगढ़।*
*5-25 वर्षीय युवती आगरा रोड अलीगढ़।*
*6-24 वर्षीय युवक अचल ताल थाना गांधी पार्क अलीगढ़।*
*7-40 वर्षीय महिला बन्नादेवी जीटी रोड पुलिस स्टेशन बन्नादेवी अलीगढ़।**
डीएम श्री सिंह ने एक बार फिर जनता से अपील की है कि मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रहें व अपने घर पर रहें, सुरक्षित रहें। यदि आप या आपका कोई जानकार कोरोना संक्रमित के संपर्क में आया है तो तत्काल उसकी सूचना जिला प्रशासन या कंट्रोल रूम को दें ताकि कोरोना की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही की जा सके।
वहीं अलीगढ़ में अनलॉक वन के चलते सभी बाजारों एवं मार्केट को पूर्ण रूप से खोलने के बाद रेस्टोरेंट भी चालू कर दिए गए हैं और मुख्य रूप से शहर के विभिन्न इलाकों में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने वालों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है मामू भांजा रेलवे रोड रेलवे स्टेशन आदि इलाकों में काफी भीड़ के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहे है।
06/24/2020 02:20 PM