Aligarh
अलीगढ़ आज 23 जून 2020 कोरोना अपडेट आज निकले 07 कोरोनावायरस पॉजिटिव: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरौली L1ccc सुविधा का औचक निरीक्षण किया गया डॉक्टर मिले गायब।
अलीगढ़: डीएम श्री चन्द्र भूषण सिंह ने आज बताया कि जेएन मेडीकल कॉलेज व प्राइवेट लेब से आज दिनांक 23 जून 2020 को 7 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। जिसमे उनके परिवार को क्वारन्टीन कर करने के साथ साथ कोरोना संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। उस एरिया को सील कर नगर निगम द्वारा सेनिटाइज कार्य किया जा रहा है। जो लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं, वह हैं:-
*1-42 वर्षीय महिला नगर निगम कॉलोनी।*
*2-39 वर्षीय व्यक्ति एडीए कॉलोनी रामघाट रोड।*
*3-64 वर्षीय महिला एडीए कॉलोनी रामघाट रोड।*
*4-42 वर्षीय व्यक्ति जट्टारी।*
*5-48 वर्षीय व्यक्ति रामबाग कॉलोनी बन्ना देवी के पीछे।*
*6-57 वर्षीय व्यक्ति रमेश विहार कॉलोनी।*
*7-46 वर्षीय व्यक्ति आवास विकास सासनीगेट।*
डीएम श्री सिंह ने एक बार फिर जनता से अपील की है कि मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रहें व अपने घर पर रहें, सुरक्षित रहें। यदि आप या आपका कोई जानकार कोरोना संक्रमित के संपर्क में आया है तो तत्काल उसकी सूचना जिला प्रशासन या कंट्रोल रूम को दें ताकि कोरोना की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही की जा सके।
*🔻अतरौली अस्पताल निरीक्षण*🔻
उसके साथ ही आज जिलाधिकारी श्री चंद्र भूषण सिंह के निर्देश पर जिला सरविलेन्स अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरौली L1ccc सुविधा का औचक निरीक्षण किया गया। औचक निरीक्षण के दौरान डॉ ललित कुमार चिकित्सा अधिकारी अनुपस्थित पाए गए,साथी स्टाफ ने बताया जिस दिन से उनकी ड्यूटी L1ccc केंद्र अतरौली पर लगी है तब से अनुपस्थित हैं मौके पर डॉक्टर एवं स्टाफ ने अवगत कराया कि एक ही एम्बुलेंस से उनको लाने और ले जाने के लिए प्रयोग की जाती है तथा उसी एंबुलेंस के द्वारा मरीजों को एवं मरीजों के सैंपल भी भेजे जाते हैं जिसके कारण उनको देर तक अतिरिक्त समय वहीं पर रहना होता है 8:40 PM पर दो CHO जीएम गार्डन से पैदल अपनी ड्यूटी पर पहुंच रहे थे जब उनसे पूछताछ की गई आप लोग इतनी लेट क्यों है तब उन्होंने बताया कि हमारे रिश्तेदार मिलने आए थे मौके पर एंबुलेंस के इंचार्ज को बुलाकर उनको निर्देशित किया गया है कि अगर किसी कारणवश एक एंबुलेंस व्यस्त है तो आपको डॉक्टर एवं स्टाफ को अन्य एंबुलेंस के माध्यम से ससमय उनको ड्यूटी पर पहुंचाया जाएगा साथ ही अनुपस्थित चिकितसक एवं CHO से स्पस्टीकरण माँगा जायेगा। इस मौके पर डॉ रूबी सिंह,अदिति यादव,पंकज कुमार, लोकेश कुमार,नीलम सिंह,सलीम अहमद आदि उपस्थित रहे।
06/23/2020 05:47 PM