Crime
हरियाणा: मेडिकल स्टोर पर मिली प्रतिबंधित दवाइयां: प्रशासन ने की कार्रवाई मेडिकल स्टोर किया सील।
सतनाली मंडी। हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने गुप्त सूचना मिलने पर बुधवार देर शाम कस्बे के लोहारू रोड पर एक मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया। इस दौरान नशे की प्रतिबंधित दवाइयां बरामद होने के बाद मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया है।
हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एचएसएनसीबी यूनिट रोहतक) की टीम के इंचार्ज एसआई कर्मबीर सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि लोहारू रोड पर भवानी मेडिकल हॉल पर नशे की प्रतिबंधित दवाइयां बेची जा रही हैं। उन्होंने एसआई विरेंद्र, एचसी जयप्रकाश, सिपाही नरेश, मंजीत एवं जिला ड्रग कंट्रोलर हेमंत ग्रोवर को साथ लेकर मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम को वहां पर नशे की प्रतिबंधित टैबलेट, कैप्सूल एवं इंजेक्शन मिले। उन्होंने बताया कि मेडिकल स्टोर पर बैठा युवक इन दवाइयों के बारे में कोई वैध लाइसेंस या बिल पेश नहीं कर सका। इसके बाद एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया। सतनाली थाना प्रभारी एसआई विरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने एचएसएनसीबी यूनिट रोहतक टीम के इंचार्ज एसआई कर्मबीर सिंह की शिकायत पर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
बाक्स: ये मिलीं दवाइयां
कार्रवाई के दौरान मेडिकल स्टोर से 100 सीसी कोडिन फास्फेट सीरप, 420 ट्रामाडोल टैबलेट, 577 ट्रामाडोल कैप्सूल, 32 पेटाजोसिन इजेक्शन, 520 और 435 टैबलेट अलप्राजोलम मिली। ड्रग्स इंसपेक्टर हेमंत ग्रावर ने बताया कि उक्त दवाइयां प्रतिबंधित हैं। ये दवाइयां नशे के लिए प्रयोग की जाती हैं। बरामद दवाइयां लगभग 40 हजार रुपये की आंकी गई है।
06/24/2021 07:18 PM