Aligarh
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मुनि राज जी ने सेंटर पॉइंट पर हुई लूट पर की प्रेस वार्ता: रजत शर्मा अभिषेक, रोहित, शिवकुमार अमित वर्मा निकले मुख्य आरोपी।
अलीगढ़: दिनांक 1 जून को थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के सबसे व्यस्त बाजार समद रोड पर सीएमएस कंपनी के एजेंट से तमंचे की बट सर में मारकर ₹2248000 की लूट की घटना को दिया था अंजाम, जिस के संबंध में थाना सिविल लाइन पर वादी रजत शर्मा ने अज्ञात में मुकदमा पंजीकृत कराया था। वही भीड़भाड़ वाले इलाके में दिनदहाड़े हुई इस घटना से अलीगढ़ के व्यापारियों में भय का माहौल पैदा हो गया था क्योंकि घटना के समय हुई फायरिंग से जनता के 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे वहीं इस घटना के अनावरण करने तथा व्यापारियों को भय खत्म करने के लिए एसएसपी अलीगढ़ मुनिराज जी के नेतृत्व में अति शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तृतीय अनिल सामानिया के नेतृत्व में चार पुलिस टीमों का गठन किया गया वही टीम द्वारा दिन-रात अथक प्रयास किया गया जिसमें घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज संकलित किए गए जिनका गहनता के साथ विश्लेषण किया गया तो रजत शर्मा रुपयों से भरे बैग को बड़ी लापरवाही से लेकर आ रहा था और दो लड़के पीछे से आए वह बैग छीनकर ले गए सीसीटीवी फुटेज में रजत शर्मा द्वारा बैग सिलने का प्रतिरोध नहीं किया वही रजत शर्मा ने बताया कि उसके सर में बदमाशों ने तमंचे की बट मारी थी लेकिन जब रजत का मेडिकल परीक्षण हुआ तो शरीर में कहीं भी कोई चोट का निशान नहीं पाया गया वहीं सब तथ्यों के आधार पर रजत शर्मा से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने अपने छह साथियों के साथ घटना को अंजाम देना बताया,इसके बाद पुलिस टीम द्वारा दो और अभियुक्त अभिषेक व रोहित की गिरफ्तारी भी की गई है इनकी निशानदेही पर लूट के रुपए बरामद किए गए हैं साथी घटना में शामिल दो अन्य अभियुक्त अमित वर्मा और शिव कुमार उर्फ गोलू को मुखबिर की सूचना पर पुलिस मुठभेड़ में लूट के रुपए जाते हुए भमोला श्मशान घाट के रास्ते पर पकड़ा गया है दोनों गोली लगने से घायल भी हुए हैं फिलहाल अस्पताल में भर्ती है वही आज आरोपियों की गिरफ्तारी होने के बाद आरोपियों से 12 लाख 21 हजार रुपये मैं लूटे गए सीएमएस कंपनी के बैग के साथ बरामद किए गए हैं वही अभियुक्तों से घटना में प्रयुक्त दो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है जिसमें से एक मोटरसाइकिल थाना क्षेत्र हरदुआगंज से संबंधित अभियुक्तों द्वारा चोरी की गई थी।
06/04/2020 10:15 AM