Aligarh
अलीगढ़ मुठभेड़ में पकड़े लूट के आरोपी रजत शर्मा अभिषेक व रोहित: पुलिस करेगी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस 22 लाख लूट के भी है यही आरोपी।
अलीगढ़ बड़ी लूट का खुलासा: थाना सिविल लाइन क्षेत्र के समद रोड पर सोमवार दोपहर एलआईसी बिल्डिंग के बाहर हुई 22.48 लाख की लूट की घटना का पुलिस ने गुरुवार तड़के खुलासा कर दिया। आज सुबह मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से जख्मी हुए हैं, जबकि उनके दो साथी भागने में सफल रहे। वहीं तीन अन्य बदमाश रात भर चले दबिश अभियान में गिरफ्तार हुए हैं। वहीं इस लूट के खुलासे पर शासन से जांच टीम को 50 हजार का इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस टीम को यह इनाम दिया जाएगा। गिरफ्तार पांचों बदमाशों के पास से लूटी गई रकम में से 12.41 लाख रुपये बरामद हुए हैं। बताया गया कि बाकी रकम फरार दो बदमाशों के पास है, जिनकी तलाश में टीमें लगातार दबिश दे रहीं हैं। इस मामले में दोपहर में एसएसपी स्तर से प्रेस कांफ्रेंस कर विस्तृत जानकारी दी जाएगी। कैश मैनेजमेंट सर्विस स्टाफ सोमवार दोपहर 11:30 बजे जब एलआईसी से करेंसी लेने गया था, तभी यह लूट हुई थी। घटना के दौरान अकराबाद निवासी कैशियर रजत शर्मा जब एलआईसी दफ्तर से पैसों का बैग लेकर निकला, तभी बाइक सवार दो बदमाश उस बैग को लूटकर भाग गए थे। इस लूट के दौरान गार्ड की फायरिंग में पांच राहगीर छर्रे लगने से जख्मी हुए थे। घटना के बाद मौके पर पहुंचे डीआईजी डॉ.प्रीतिंदर सिंह व एसएसपी मुनिराज जी ने जांच के लिए आठ टीमें लगाई थीं। इन पुलिस टीमों ने लगातार भागदौड़ कर व सर्विलांस से साक्ष्य जुटाकर पाया कि लूट का शिकार हुआ कैशियर रजत शर्मा ही इसका मास्टर माइंड निकला जब बुधवार देर शाम जब वह घटना के संबंध में सिविल लाइंस रजत को लाया गया तभी उससे पुलिसिया हथकंडे से पूछताछ हुई और उसके सामने साक्ष्य पेश किए गए तो वह टूट गया और गलती स्वीकार कर ली। उसने अपने साथियों के नाम बताए, जिनमें से दो रोहित व अभिषेक शामिल रहे थे।
06/04/2020 07:20 AM