Aligarh
अलीगढ़ में आज से शुरू हुआ कोविड 19 का सर्वे कार्य: सर्वे करने की टीम में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व आशाएं है शामिल।
अलीगढ़ 2 जून 2020:
डीएम श्री चंद्र भूषण सिंह के निर्देश पर सीएमओ डॉक्टर भानु प्रताप सिंह कल्याणी के नेतृत्व में जनपद में आज से प्रारंभ हुए कोविड 19 का सर्वे कार्य प्रारंभ किया गया है जो सबसे पहले सीएचसी अकराबाद, जमालपुर, अर्बन प्रायमरी हेल्थ सेंटर जीवनगढ़, मोहल्ला नगला मल्लाह और जाकिर नगर में टीम सर्वे का कार्य कर रही है। इसके साथ ही बरौला यूपीएचसी, बन्नादेवी, बुद्ध विहार, नगला कलार और रामनगर, महफूज नगर का सुपरविजन डॉक्टर बालकिशन द्वारा किया गया।
06/02/2020 07:43 AM