Aligarh
भुजपुरा वार्ड नंबर 55 से पार्षद मौ०हफीज अब्बासी की फेसबुक आईडी हुई हैक: मांगा जा रहा पैसा, पार्षद ने दी तहरीर, नहीं लिखा गया अभी तक मुकदमा।
अलीगढ़ 2 जून 2020: अलीगढ़ थाना कोतवाली के भोजपुरा वार्ड नंबर 55 से पार्षद मोहम्मद हफीज अब्बासी की फेसबुक आईडी (MOHD HAFIZ) को शातिर हैकर ने हैक करके उसका दुरुपयोग किया शातिर हैकर ने आई०डी के मैसेज फंक्शन मैं जाकर मोहम्मद हफीज अब्बासी के दोस्त अरमान अल्वी को ही निशाना बनाया और मैसेज द्वारा ₹10000 की मांग की गई, इसपर जब हफीज अब्बासी के दोस्त अरमान अल्वी ने मोहम्मद हफीज अब्बासी से मिलकर पैसे मांगने की पूछा तो हफीज अब्बासी हैरान रह गए, उसके अलावा रजत से ₹5000 की भी मांग फेसबुक से की गई, उन्होंने तुरंत 26 मई 2020 को 112 नंबर पर सूचित किया और कंप्लेंट लिखाई उसके बाद में 29-05-2020 में तहरीर लिखकर थाने में भी दी जिसका मुकदमा आज दिनांक 2 जून 2020 तक पंजीकृत होने की खबर पार्षद हफीज अब्बासी को नहीं हुई है ना ही उन्हें कोई मुकदमे की कॉपी दी गई है केवल पुलिस द्वारा यह कहकर टाल दिया गया कि इसकी जांच होगी फिर मुकदमा होगा अभी तक ना तो जांच हो पाई ना ही मुकदमा पंजीकृत हुआ और ना ही शातिर लुटेरे पकड़ में आए यह बड़ा सवाल है।
पार्षद हफीज अब्बासी ने बताया कि अलीगढ़ में प्रशासनिक अधिकारी व हाई प्रोफाइल लोगों के फेसबुक अकाउंट भी हैक हो चुके हैं व उनके फेसबुक आईडी से भी इस तरह की घटना घटित हुई थी व पैसा मांगने का प्रयास किया गया था, जिनके मुकदमे भी तत्काल लिखे गए थे, और फर्जी लोगों का जाल बढ़ता जा रहा है, आई०टी विभाग को कड़ी कार्यवाही शातिर हैकरो के खिलाफ करनी चाहिए और पुलिस को तुरंत मुकदमा पंजीकृत करके मुझे कॉपी देनी चाहिए और ऐसे लोगों का पर्दाफाश होना चाहिए।
06/02/2020 07:05 AM