Aligarh
एक्टिविस्ट पर बदले की भावना से कार्यवाही कर रही भाजपा सरकार: 6 साल की फ्लोप भाजपा सरकार विदेशों से भी रिश्ते खराब: पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह
अलीगढ़ 01 जून 2020: आधार कार्ड सफर में दिखाना भाजपा की नीति व साजिश, 6 साल फ्लॉप भाजपा सरकार, एक्टीविस्ट व समाजसेवक पर कर रही भाजपा प्रहार, विदेशों से भी रिश्ते खराब किए मोदी जी ने: पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह।
पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान ने आधार कार्ड सफर में दिखाने को लेकर कहा कि आधार कार्ड अगर किसी के पास नहीं होगा तो क्या वह हिंदुस्तानी नहीं होगा? क्या आधार कार्ड के बिना टिकट नहीं मिलेगा? या आधार कार्ड ही टिकट माना जाएगा? क्या मैं आजादी के बाद भी बिना आधार कार्ड के सफर नहीं कर सकता? उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि हिंदुस्तान की आजादी खत्म हो चुकी है, ऐसा लगता है कि हम अपने हिंदुस्तान में नहीं कहीं और है, हम पर पाबंदियां लगातार बढ़ाई चली जा रही है, भाजपा क्या साबित करना चाहती है? आधार कार्ड पर ऐसा होगा वैसा होगा भाजपा सरकार के पास कुछ सिस्टम है या नहीं है? केवल राम भरोसे अल्लाह के भरोसे चल रही है सरकार?
उन्होंने कहा कि भाजपा में सिर्फ आज हिटलर शाही का माहौल पैदा हो चुका है, यह कौन सी बात हो गई कि आधार कार्ड नहीं होगा तो वह सफर नहीं कर पाएगा, जब हिंदुस्तानी है हिंदुस्तान में रहने का अधिकार नहीं होगा तो वह कहां जाएगा? इन सब बातों से यह लगता है कि हम दूसरों के गुलाम हो गए हैं, हमारी आजादी खत्म हो गई है, इन चीजों को आपको हमें देखना होगा, जनता भाजपा सरकार के समय में इन सब बातों से बहुत परेशान है।
सी०ए०ए का कानून यह भाजपा सरकार लेकर चले आए हैं, उससे जनता बहुत दुखी है, और जनता में आक्रोश है।
भाजपा सरकार द्वारा एक्टीविस्ट और सोशल वर्करो पर लगातार कानूनी कार्यवाही करने के सवाल पर पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान ने कहा कि भाजपा सरकार किसी भी एक्टिविस्ट और सरकार की गलत नीतियों पर बोलने वालों को बर्दाश्त नहीं करना चाहती है वह कुछ भी इनके खिलाफ बोलेंगे तो जेल भेजेंगे यह जैसा कर रहे हैं करने दो यह कहां ले जा रहे हैं ? और कोई विपक्ष एक्टीविस्ट व सामाजिक लोग नहीं बोलेगें तो कौन बोलेगा? पूर्व विधायक हाजी समुद्र लाखा ने कहा कि मैं जनता से पूछना चाहता हूं कि अगर सरकार अच्छी नहीं चल रही तो उन्हें जगाने का काम किसका है विपक्ष का ही है और विपक्ष हीं सवाल पूछेगा, वरना सवाल कौन पूछेगा यह भी भाजपा क्लियर कर दे? उन्होंने कहा कि बदले की भावना से एक्टीविस्ट व सोशल वर्कर के खिलाफ कार्यवाही भाजपा सरकार कर रही है और उन्हें जेल भेज रही है यह बहुत ही निंदनीय कार्य है और इस पर गंभीरता से सोचने व फैसले लेने की जरूरत है। एक्टिविस्ट को पकड़ना व जेल भेजना गलत है जिसकी हम निंदा करते हैं, उन्होंने केवल सीए के पक्ष में शांति प्रोटेस्ट किए होंगे व सरकार से सवाल किए होंगे तो उसका मतलब यह नहीं कि भाजपा सरकार उन्हें जेल में सड़ा दे। सभी एक्टिविस्टों को जल्द से जल्द भाजपा सरकार छोड़ें।
भाजपा सरकार के 6 साल पूर्ण होने पर पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान ने कहा कि 6 साल बेमिसाल वाला नारा पूरा फ्लॉप हो चुका है उन्होंने कहा कि मोदी जी के हाथ में कांग्रेस ने जब सरकार दी थी तब हर व्यक्ति के पास ज्यादातर ऑडी कार थी परंतु आज उन्हीं लोगों के पास बैलगाड़ी बची है वह भी एक बैल और एक में वह खुद खड़े हुए बैल खींच रहे हैं, यह भाजपा की उपलब्धि है, हजारों लोगों ने सुसाइड कर लिया, कंपनियां बंद हो चुके हैं और बेरोजगार घरों में बैठे हैं सरकार 20 लाख करोड़ का शगूफा छोड़ देती है परंतु जमीनी हकीकत समझ से परे है के 20 लाख करोड़ दिए थे या ₹20 भी दिए थे यह समझ नहीं आता।
इसी छह साल की उपलब्धि गिनाने वाली भाजपा सरकार में लोग पैदल चल रहे हैं, श्रमिकों व मजदूरों के लिए कोई बस नहीं चल रही महिलाएं बच्चियां अपने बाप को ले लेकर 1200 किलोमीटर तक पैदल चल रही हैं, कोई मिसाल ऐसे नहीं मिलती जो इतनी बुरी हो जो भाजपा को सूट करें।
लॉक डाउन में हुआ परंतु ऐसा कहीं नहीं हुआ जहां इस तरह की घटना घटी हो, श्रमिकों, मजदूरों व गरीबों के साथ ऐसा हादसा किसी और मुल्क में नहीं बल्कि भारत में हुआ है, पूर्व विधायक ने मिसाल देते हुए कहा कि कोरोना वाइरस से महज 50 मरे परंतु सरकार की गलत नीतियों से 5000 मरे तो यह 6 साल बेमिसाल कैसे संभव है।
विदेश संबंधों पर पूर्व विधायक ने कहा कि नेपाल जहां मोदी जी आर्थिक मदद करके आए थे वह भी आज आंखें दिखा रहा है और भारत के नक्शे में अपना मानचित्र अपना इलाका दिखाने को तैयार बैठा है, तो ऐसे में कैसे अच्छे संबंध हैं? यह तो मोदी जी ही बता सकते हैं। ना तो उनके पाकिस्तान से अच्छे संबंध है, पूर्व में नवाज शरीफ के साथ जरूर से जब वह आम खाने गए थे तब से आज तक संबंध बिगड़े हुए हैं। ना ही चीन से अच्छे संबंध हैं ना ही अमरीका से, अमेरिका ने भी कोरोनावायरस की दवाई को लेकर मोदी जी को आंखें दिखा ही दी थी व मीडिया में धमकी तक की न्यूज़ चली? विदेशी संबंध मोदी जी के कहीं भी अच्छे नही हैं।
06/01/2020 05:01 PM