Aligarh
उत्तर प्रदेश के प्राइमेरी स्कूलों में "बलु ओर्ब फाऊंडेशन" द्वारा शिक्षकों के लिये पूर्णता कार्यक्रम का प्रशिक्षण: जिला स्तर पर शिक्षा निदेशालय एवं बेसिक शिक्षा माध्यम से आयोजन किया जा रहा है।
अलीगढ़। शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण नैतिक मूल्यों के आधारित पाठ्यक्रम प्रारूप का आयोजन किया जा रहा है नैतिक मूल्य आधारित ब्लू आर्ब् संस्था नई दिल्ली द्वारा अलीगढ़ जनपद मे 100 स्कूलों (धनीपुर व लोधा ब्लॉक) के 200 शिक्षकों को मूल्य आधारित (नैतिक शिक्षा) पर प्रशिक्षण, का कार्यक्रम सुनियोजित 18 फरवरी 2021 से 19 मार्च 2021 तक 4 बैचों के माध्यम से कराई जा रहा है. यह प्रशिक्षण प्राइमेरी स्कूल मे शिक्षा (1 से 5 कक्षा तक) पाठ्यक्रम की तरह चलाया जा रहा है इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य जगत मे, नैतिक ज्ञान, अपने के प्रति, (स्वयं) परिवार के प्रति, समाज के प्रति व् प्रकृति का योगदान अपेक्षाकृत बच्चों के प्रगतिशील शिक्षा माध्यम (कहानी, गतिविधि एवं अभिव्यक्ति) के द्वारा समझ को बढ़ावा देगी।
ब्लू आर्ब् संस्था सी ई ओ श्रीमती माधुरी मेहता ने, शिक्षा प्रणाली को जमीनी स्तर से मजबूत करने के लिए बच्चों का समाजीकरण पर मूल्यों का आधार बनाया. और अपने समाज मे करुणा, निष्ठा व् कृतज्ञता के अभाव को महसूस किया जिसके फलस्वरूप बच्चों मे नैतिक शिक्षा का अहम भूमिका बनाने व कार्यशीलवान मे बौद्धिक विकास के लिए शिक्षा निति 2020 व् कोठारी कमिशन प्रारूप का ध्यान रखते हुए मूल्य आधारित कार्यक्रम (पूणता कार्यक्रम) से प्रशिक्षण उत्तर प्रदेश प्राइमेरी स्कूलों मे जनपद अनुसार चलाने की प्रयास की हैl
डायट प्राचार्य इन्द्र प्रकाश सिंह सोलंकी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि आज के जीवन मे बच्चों को मूल्यों कि अतिआवश्यक है।
इन्होंने बच्चों को नैतिक शिक्षा के लिए मानवता व् सौहार्द का आधार बताया है l इसके लिए हमारे समाज मे कुरुतियों के अभाव को कम करने मे सहायक स्तंभ है l
धनीपुर ABSA आलोक जी ने शिक्षा स्तर पर जोर देकर नैतिक मूल्यों के पतन पर चिंता दर्शाया है जो कि जीवन शैली मे मुख्य आधारित बताया है l यह सामुदायिक व्यवस्था को मजबूत और समाज मे आंतरिक सुरक्षा प्रदान करती है l
पुष्पाश् अग्रवाल प्रोग्राम हेड बलु ओर्ब फाउंडेशन ने परिवार व् समाज मे बच्चों के प्रति शिक्षकों का प्यार व् सम्मान की कमी आयी हैl जो कि अतिसंबेदनशील है समाज के लिए, इसीलिए मूल्य आधारित ज्ञान से समाज मे कुरूतियों को कम करने का आधार बनाया है l
मोहम्मद उमैर आरिफ प्रोग्राम उत्तर प्रदेश हेड ने मूल्य आधार को शिक्षा पाठ्य क्रम हिस्सा बताया है और शिक्षा स्तर को मजबूत बनाने के लिए मूल्यों को आधार बनाया है l
वाज़िम खाँ जिला समनवयक् ब्लू ओर्ब फाउंडेशन अलीगढ़ नैतिक शिक्षा को शिक्षा स्तर का प्रारूप कहा है और सभी शिक्षक प्रशिक्षण के माध्यम से सहयोग बनाऐ एवं स्कूल के आधारित पाठ्यक्रम मे शिक्षानीति का विकास स्थापित करने मे दिशा निर्देश दे।
02/18/2021 06:02 PM