Lucknow
रिहाई मंच ने आज़मगढ़ के बसपा नेता कलामुद्दीन की हत्या पर शोक व्यक्त किया: अपराधियों और उनके संरक्षक ओं को जल्द गिरफ्तार करें पुलिस। राजीव यादव
आज़मगढ़/ लखनऊ। रिहाई मंच ने बसपा नेता और पूर्व विधान सभा प्रत्याशी खुंदनपुर, आज़मगढ़ निवासी कलामुद्दीन की हत्या पर शोक व्यक्त करते हुए अपराधियों और उनके संरक्षकों को तत्काल गिरफ्तार किए जाने और दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित किए जाने की मांग की है।
रिहाई मंच महासचिव राजीव यादव ने कहा कि आज़मगढ़ खुंदनपुर निवासी कलामुद्दीन की गोली मार कर हत्या किए जाने की घटना स्तब्ध कर देने वाली है। उन्होंने शोक संतप्त परिवार से संवेदना व्यक्त करते हुए आज़मगढ़ प्रशासन से हत्या में शामिल अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है।
राजीव यादव ने कहा कि आज़मगढ़ में विगत दिनों कई जन प्रतिनिधयों की हत्याएं हो चुकी हैं। कलामुद्दीन बसपा के नेता थे और उन्होंने निज़ामबाद विधानसभा से दो बार चुनाव भी लड़ा था। हत्याओं का सिलसिला न रुकना शक पैदा करता है कि प्रशासन के हाथ वास्तविक अपराधियों तक नहीं पहुंच रहे हैं।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हत्या और बलात्कार की बढ़ती घटनाएं कानून व्यवस्था की दुर्गति को बयान करती हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की अपराधों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति भेदभावपर्ण तरीके से लागू की जा रही है जिससे पिछड़े, अल्पसंख्यक और वंचित समाज के पीड़ितों को न्याय नहीं मिल पा रहा है और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।
02/16/2021 04:14 PM