Aligarh
आज दिनांक 16 फरवरी दिन मंगलवार को भी किसान आंदोलन के समर्थन में: अलीगढ़ गोंडा रोड पीजरी पैठ पर बैठे किसान ।
आज दिनांक 16 फरवरी दिन मंगलवार को भी किसान आंदोलन के समर्थन में अलीगढ़ गोंडा रोड पीजरी पैठ पर बैठे किसान ।
किसानों ने कहा सरकार किसान गरीब मजदूरों के साथ दिन रोज सौतेला व्यवहार कर रही है ।इसका बदला किसान वोट की चोट देकर सूद सहित चुकाने का काम करेगा।
किसानों ने कहा किसान नेता राकेश टिकैत के निर्देश पर पूरे देश में 18 फरवरी को 3 किसान विरोधी अध्यादेशो के विरोध में रेल रोकने का काम देश का अन्नदाता करेगा। धर्मपाल स्वामी जी ने रालोद नेता पीएम लोन के नाम पर चला रहा था ठगी अंतरराज्यीय गैंग के बारे में कहा राष्ट्रीय लोक दल पार्टी किसान गरीब मजदूरों की पार्टी है ।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी पर आज तक भ्रष्टाचार का कोई दाग पार्टी के दामन पर नहीं है ।अगर पार्टी के नाम पर कोई भी व्यक्ति गलत कार्य में सम्मिलित पाया जाता है तो ऐसे व्यक्ति से राष्ट्रीय लोक दल पार्टी का कोई लेना देना नहीं है ।ऐसे व्यक्तियों की पार्टी में कोई जरूरत नहीं है।
समिति के जिला अध्यक्ष चौधरी सत्यवीर सिंह सत्तो ने सरकार से भी मांग की है कि सरकार को किसानो की मांगे मान लेनी चाहिए क्योंकि जब किसान संपन्न होगा तभी देश खुशहाल होगा। हमारे देश के पूर्व प्रधानमंत्री किसान मसीहा स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी कहते थे देश की खुशहाली का रास्ता खेत और खलिहानो से होकर गुजरता है ।
धरना स्थल पर हरिसिंह बघेल चौधरी नत्थी सिंह ठाकुर गोपाल सिंह सुनील कुमार बघेल धर्मेंद्र ताहिर खान चिल्लाई खान दानिश अफरोज खान बृजेश कन्हैया लाल फौजी ब्लैकीचौधरी रामशरण शर्मा गुड्डू गौतम सुनील सिंह लवलेश शर्मा योगेंद्र सिंह सोनू अमित चौधरी भूपेंद्र जैन राहुल कुमार कौशल चौधरी अरुण कुमार डॉ राजेंद्र शर्मा चौधरी महिपाल सिंह योगेश लोकेशचौधरी आदि काफी किसान धरना स्थल पर मौजूद रहे।
रिपोर्ट:विनोद कुमार
02/16/2021 11:20 AM