Lucknow
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अजमेर के गरीब नवाज के 809वें उर्स पर चादर चढ़ाई: चिश्तिया कमेटी उत्तर प्रदेश के कौमी सदर जनाब बरकत नियाजी हाशमी ने भेंट की चादर।
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से आज चिश्तिया कमेटी उत्तर प्रदेश के कौमी सदर जनाब बरकत नियाजी हाशमी ने भेंट कर बताया कि उनकी ओर से अजमेर के गरीब नवाज के 809वें उर्स पर चादर चढ़ाई जाएगी। श्री हाशमी ने कहा कि वे हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के दरबार में पूर्व रक्षामंत्री श्री मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य, दीर्घायु होने तथा चुनाव में श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने की दुआ करेंगे।
हजरत ख्वाजा साहब के सालाना उर्स के मौके पर श्री अखिलेश यादव द्वारा प्रेषित चादर शरीफ हजरत सैय्यद नज़र हुसेन गद्दीनशीन दरगाह अजमेर शरीफ की सरपरस्ती में हजरत बरकत मियां के हाथों दरबार गरीब नवाज में पेश होगी।
अखिलेश यादव ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार के कार्यकाल में बिना भेदभाव सभी जाति-वर्ग को लाभ मिला और सूफीज्म तथा ख्वाजा साहब के संदेश को हकीकत में उतारा गया था। उत्तर प्रदेश पहला राज्य था जिसने ख्वाजा साहब के उर्स पर अवकाश का एलान किया था।
इस मौके पर दरगाह किछौछा शरीफ मौलाना मोहम्मद कासिम किछौछवी, मौलाना इदरीश बस्तवी सहित अनस खान, राशिद अली, मोनू, किन्नर सोनम चिश्ती आदि खासतौर पर मौजूद रहे।
02/13/2021 06:42 PM