Aligarh
रोडवेज बस और बाइक में हुए आमने सामने से टक्कर: ।
अलीगढ़/पनेठी/रिपोर्ट सद्दाम हुसैन ब्रेकिंग न्यूज़:।
थाना अकराबाद क्षेत्र की पनेठी चौकी के निकट जादौन मार्केट के सामने रोडवेज बस आ रही तेज गति से एटा की तरफ से बाइक सवार में मारी टक्कर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे हॉस्पिटल पहुंचाया गया वहां उसका इलाज जारी है सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज पनेठी सुमित गोस्वामी अपनी टीम के साथ रोडवेज बस वह कनेक्टर बाइक को लिया अपने कब्जे में।
02/03/2021 01:59 AM