Aligarh
आज कस्बा गोंडा में हुई किसान महापंचायत: हजारों किसान हुए जमा।
अलीगढ़: आज गांधी स्मारक पार्क गोंडा में चल रहे धरना प्रदर्शन के उपलक्ष में किसान महापंचायत का आयोजन किसान यूनियन द्वारा किया गया !इसकी अध्यक्षता मास्टर केवल सिंह जी व पत्रकार धर्मवीर सिंह के द्वारा की गई! इस महापंचायत में मुख्य अतिथि के रुप में आए पूर्व सांसद चौधरी विजेंद्र सिंह ने कहा वह किसान और मजदूर के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे और तन मन धन से किसान और मजदूरों का साथ देंगे! और और सभी से अपील की ! आप सभी चंदा एकत्रित कर किसान आंदोलन को सफल बनाएं !कुछ किसान और मजदूरों ने चंदा भी एकत्रित कर दिया इस मौके पर मौजूद रहे कैप्टन हरपाल सिंह व वीरेंद्र सिंह प्रधान डाटोली सुल्तान सिंह दाढ़ी वाले .डॉ धर्मवीर सिंह. अनिल ठेकेदार .अनिल कन्नू राजेश उर्फ राजू नगला दरबार .अंकित ठाकुरेला. मोनू जाट .सौरभ चौधरी .अंकित ठाकुरेला .धर्मेंद्र .अनिल सी एक्स नेवी. सुनील चौधरी आदि!
रिपोर्ट विनोद कुमार
01/30/2021 12:38 PM