Aligarh
तीन अदद एटीएम कार्ड अलग-अलग नाम के।
1. प्रभारी निरीक्षक हरि मोहन सिंह राठौर थाना गांधी पार्क जनपद अलीगढ़.
अलीगढ़ पुलिस ने धर दबोचा फर्जी दरोगा कर रहा था वर्दी पर उगाही: रूआब दिखाकर ठगी का बना रहा था शिकार।
अलीगढ़: फर्जी रूप से उत्तर प्रदेश पुलिस उप निरीक्षक की वर्दी धारण किए जाने की सूचना पर अभियुक्त की गिरफ्तारी के संबंध में एसपी सिटी कार्यालय में हुई प्रेसवार्ता में एसपी सिटी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अलीगढ़ द्वारा जनपद में चलाए जा रहे अभियान में चोरी लूट व चोरी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में क्षेत्र अधिकारी नगर द्वितीय के पर्यवेक्षण में प्रभारी थाना अधिकार जनपद अलीगढ़ द्वारा टीम का गठन किया गया गठित टीम को काफी समय से एक फर्जी दरोगा बनकर जो जनता की आम लोगों से ठगी करता है कि संबंध में सूचना प्राप्त हो रही थी।
पुलिस टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम को दिनांक 9-12-2020 को जरिए मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति फर्जी पुलिस दरोगा की वर्दी पहनकर बुलेट मोटरसाइकिल पर रेलवे स्टेशन से बोनेर तिराहे होते हुए बुलंदशहर की तरफ जा रहा है पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चैटिंग करते हुए एक बुलेट मोटरसाइकिल नंबर यूपी 16 बीएच 4748 को रोके हुए पुलिस दरोगा की पद की भर्ती था कि एक व्यक्ति को रोककर पूछताछ की गई तो पूछताछ पर पुलिस दरोगा की पद की वर्दी धारण किए फर्जी दरोगा ने बताया कि मैं कई वर्ष मोटरसाइकिल पर भी आगे पीछे पुलिस लिखा हुआ प्रयोग किया है।
आरोपी के कब्जे से फर्जी दस्तावेज जो पुलिस कानूनी कार्यवाही एवं माननीय न्यायालय से संबंधित कागजात की एक फाइल व एक अधत डायरी व तो आदत वर्दी पुलिस के उपनिरीक्षक की मई 1 पीकेप वह एक बेल्ट व अलग से 4 स्टार पीली धातु की भी बरामद हुई है आरोपी द्वारा फर्जी दरोगा बनकर लोगों से अलग-अलग स्थान पर खींची गई है जिस के संबंध में अपराधिक इतिहास एकत्रित किया जा रहा है।
अभियुक्त के नाम पता बरामदगी।
विनोद कुमार पुत्र सोनपाल सिंह निवासी दानगढ़ थाना डिवाई जनपद बुलंदशहर उत्तर प्रदेश।
बरामदगी का विवरण
तीन अदद एटीएम कार्ड अलग-अलग नाम के।
दो आधार आधार कार्ड अलग-अलग पते के।
दो अगर पैन कार्ड अलग-अलग नाम के।
एक ड्राइविंग लाइसेंस एक वोटर आईडी कार्ड।
दो मोबाइल फोन व तो सिम कार्ड अलग से
एक मोटरसाइकिल बुलेट यूपी 16 बीएच 47 48
दो वर्दी पुलिस के उपनिरीक्षक कि मय एक पी कैप व एक बेल्ट।
एक अदद फाइल व एक अदद डायरी व अन्य माननीय न्यायालय से संबंधित कागजात।
अपराधिक इतिहास
मु०अ०स० 623/ 20 धारा 170/420/ 467 /468 /471/ 466 आईपीसी थाना गांधी पार्क जनपद अलीगढ़।
पुलिस टीम का विवरण
1. प्रभारी निरीक्षक हरि मोहन सिंह राठौर थाना गांधी पार्क जनपद अलीगढ़.
2. उप निरीक्षक विनोद कुमार थाना गांधी पार्क जनपद अलीगढ़.
3. का० 1919 संजीव कुमार थाना गांधी पार्क जनपद अलीगढ़।
12/09/2020 12:25 PM