Aligarh
रामघाट रोड स्थित आर आर गार्डन में कल, 24 अगस्त 2025 को एक विशेष साहित्यिक “काव्य-कुंभ” का आयोजन होने जा रहा है:
📍 अलीगढ़ से बड़ी सांस्कृतिक खबर
अलीगढ़ के रामघाट रोड स्थित आर आर गार्डन में कल, 24 अगस्त 2025 को एक विशेष साहित्यिक आयोजन होने जा रहा है। अवसर है चर्चित मंच “बातें अनकही” के एक साल पूरे होने का। इस खास मौके को यादगार बनाने के लिए “काव्य-कुंभ” का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नामचीन कवि और कवयित्रियां एक ही मंच पर जुटेंगे।
संयोजक मंडल के सदस्य अभिषेक तोमर, आशीष ठाकुर, कुलदीप तोमर और आशीष शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस काव्य समारोह में कई जनपदों से प्रसिद्ध कवियों का आगमन होगा। इनमें आनंद शर्मा, संगीता राज सहित अन्य प्रतिष्ठित कवि अपनी रचनाओं के माध्यम से श्रोताओं को रससिक्त करेंगे।
इस आयोजन को लेकर साहित्य प्रेमियों और युवाओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। आयोजकों का कहना है कि “बातें अनकही” मंच ने पिछले एक वर्ष में न सिर्फ युवाओं को अपनी भावनाओं को शब्दों में ढालने का अवसर दिया है, बल्कि अनुभवी और नए रचनाकारों के बीच संवाद की एक नई परंपरा भी स्थापित की है।
सांस्कृतिक माहौल को और भव्य बनाने के लिए आयोजन में स्थानीय कला, संस्कृति और संगीत का संगम भी देखने को मिलेगा। इस काव्य कुंभ में हास्य, व्यंग्य, श्रृंगार और देशभक्ति से ओत-प्रोत कविताओं की प्रस्तुति कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहेगी।
आयोजन को सफल बनाने में कई संस्थानों ने सहयोग किया है। इनमें सुखसागर हॉस्पिटल, एन्विनेक्स फार्मा, एम.के. अलीगढ़ क्रिकेट अकैडमी, एक्सपोज्ड न्यूज़ और सिग्मा न्यूज़ प्रमुख रूप से शामिल हैं।
आयोजकों का मानना है कि इस तरह के काव्य समारोह न केवल साहित्यिक विरासत को आगे बढ़ाने में सहायक होते हैं, बल्कि युवाओं को अपनी मौलिक सोच और रचनात्मकता को व्यक्त करने का भी मौका देते हैं।
कल का दिन अलीगढ़ के लिए साहित्य और कला की दृष्टि से बेहद खास होने वाला है, जब शहर के लोग कविताओं की सरिता में डूबकर एक अविस्मरणीय शाम का आनंद लेंगे।
08/23/2025 12:02 PM