AMU
एएमयू स्कूल तथा सीनियर वर्ग में स्ट्रांग मैन ऑफ़ अलीगढ का खिताब अन्नू गोस्वामी: स्ट्रांग मैन ऑफ़ एएमयू का टाइटिल मोहम्मद समीर के नाम रहा ।
एएमयू। जूनियर वर्ग में एएमयू के नितिन पाराशर स्ट्रांग मैन ऑफ़ एएमयू स्कूल तथा सीनियर वर्ग में स्ट्रांग मैन ऑफ़ अलीगढ का खिताब अन्नू गोस्वामी ने जीता । स्ट्रांग मैन ऑफ़ एएमयू का टाइटिल मोहम्मद समीर के नाम रहा ।
- बालिका वर्ग में एएमयू गर्ल्स स्कूल तथा बालक वर्ग डायरेक्टरेट आफ एएमयू स्कूल ने टीम चैम्पियन का खिताब जीता ।
एएमयू जिम्नेजियम द्वारा आयोजित जनपदीय एवं इंटर हॉल इंटर स्कूल वेटलिफ्टिंग एवं पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम के अध्यक्षता अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी गेम्स कमेटी के सचिव सैयद अमजद अली रिजवी द्वारा किया गया तथा मुख्य अतिथि के रूप में दिन स्टूडेंट वेलफेयर अमु प्रोफेसर रफीउद्दीन रहे विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर एफसीसी रानी प्रोफेसर अनामिका गुप्ता डॉक्टर सफीउल्लाह अली मोहम्मद एवं चौधरी जगबीर सिंह ने संयुक्त रूप से सभी विजेताओं को मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया तथा स्ट्रांग मैन एवं ओवरऑल चैंपियंस की ट्रॉफी मुख्य अतिथि प्रोफेसर रफीउद्दीन डीन स्टूडेंट वेलफेयर एवं सचिव गेम्स कमेटी प्रोफेसर सय्यद अमजद अली रिजवी ने संयुक्त रूप से प्रदान किये । अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर आयोजन सचिव कैप्टन प्रदीप तिवारी द्वारा किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर रफीउद्दीन ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि "मैं सभी विजेता प्रतिभागियों को दिल से बधाई देता हूं। आपने न केवल ताकत का प्रदर्शन किया है, बल्कि यह भी दिखाया है कि अनुशासन, मेहनत और आत्मविश्वास से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने आगे कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी केवल शिक्षा का केंद्र नहीं है, बल्कि यह छात्रों के शारीरिक, मानसिक और चारित्रिक विकास का भी मंच है। मैं सभी विद्यार्थियों से आग्रह करता हूं कि वे विश्वविद्यालय के जिम की सुविधाओं का अधिक से अधिक उपयोग करें। व्यायाम केवल शरीर को मजबूत नहीं बनाता, यह आत्मबल, अनुशासन और आत्मविश्वास भी देता है। अध्यक्षता कर रहे प्रोफेसर सैयद अमजद अली रिजवी ने कहा कि व्यायाम सिर्फ शरीर को नहीं गढ़ती, ये चरित्र, संयम और संघर्ष को ताकत भी देती है।" अतिथियों का धन्यवाद एएमयू जिम्नेजियम क्लब के अध्यक्ष प्रोफेसर मज़हर अब्बास के द्वारा किया गया तथा संचालन प्रशिक्षक मजहरुल कमर ने किया । सभी अतिथियों , टीम के निर्णायको , एएमयू के कैप्टन और पूर्व कैप्टन जिसमें मुख्य रूप से वर्तमान कैप्टन प्रदीप तिवारी , पूर्व कैप्टन शुऐब कुरैशी पूर्व कैप्टन मोहम्मद रिज़वान , मोहम्मद ओसामा , रानावत सिंह , असलम सूरी, मोहम्मद कलीम , मोहम्मद इमरान खान , उमर दराज़ , रहे । इस अवसर पर नवाब हैदर अली उसैद, अकबर खान , मोहम्मद साबिर , कोच राकेश चौधरी ,हासिम एच के वारसी , मोहम्मद अरबाज, इकबाल अहमद आदि लोग उपस्थित थे ।
परिणाम निम्नवत है ।
जनपद - व्यक्तिगत सीनियर
बैक स्कॉयट - 59 किलो वर्ग में हेमंत गोस्वामी अलीगढ़ 110 किलो ,66 किलो वर्ग में तरंग वाष्णेय अलीगढ़ 125 किलो , 74 किलो वर्ग भार में अन्नू गोस्वामी अलीगढ़ 165 किलो, 83 किलो में अमान सिंह शोभित ,85 किलो में मोहम्मद समीर एएमयू 190 किलो भार उठा कर प्रथम रहे ।
स्ट्रांग मैन अलीगढ़ स्कूल का टाइटल अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के नितिन पाराशर को मिला जिन्होंने 465 किलो भार उठाया
स्ट्रांग मैन ऑफ़ अलीगढ़ जनपद का टाइटल अलीगढ़ के अन्नू गोस्वामी को मिला इन्होंने 495 किलो का सर्वाधिक भार उठाया
स्ट्रांग मैन ऑफ़ एएमयू का टाइटल मोहम्मद समीर को मिला जिन्होंने 570 किलो का सर्वाधिक भार उठाया है बालिका वर्ग में टीम चैंपियनशिप एएमयू गर्ल्स स्कूल को मिली तथा बालक वर्ग में डायरेक्टरेट आफ स्कूल चैम्पियन बना । इन दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने सर्वाधिक प्रतिभाग कर अपने नाम कई पदक किये
विजेता चैंपियन के साथ मुख्य अतिथि डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रोफेसर रफीउद्दीन , सचिव यूनिवर्सिटी गेम्स कमेटी प्रोफेसर सय्यद अमजद अली रिजवी, प्रोफेसर एफ एस शीरानी एवं जिम्नेजियम के अध्यक्ष प्रोफेसर मज़हर अब्बास , मजहरुल कमर , डाक्टर सफीउल्लाह और अन्य गणमान्य लोग।
05/03/2025 02:05 PM