Entertainment
Oyo न्यू रूल्स। अविवाहित जोड़ों को होटल में चेक-इन करने की अनुमति नहीं होगी:
OYO New Rules: ओयो ने नये साल में एक नये चेक-इन पॉलिसी लागू की है, जिसके तहत अविवाहित जोड़ों को होटल में चेक-इन करने की अनुमति नहीं होगी. इस नीति की शुरुआत मेरठ से की गई है. अब, सभी कपल्स को चेक-इन के समय अपने रिश्ते का लीगल प्रमाण पेश करना होगा, जिसमें ऑनलाइन की गई बुकिंग भी शामिल है. ओयो ने अपने पार्टनर होटलों को लोकल सोशल सेंसिटिविटी के आधार पर कपल्स की बुकिंग को स्वीकार या अस्वीकार करने का अधिकार दिया है।
01/05/2025 03:59 PM