Aligarh
वार्ड न॰30 के गड्डे वाली गली में मो॰असलम उर्फ़ बंटी भिया द्वारा चलाया गया सफ़ाई अभियान:
अलीगढ़-वार्ड न॰ 30 के मुस्ताक नगर गड्डे वाली गली मै सेफ़ भाई के घर के सामने पुलिया चोंक हो गई थी जिस से पूरी गली मै पानी और गंदगी हो रही थी स्थानीय लोगों ने मोहम्मद असलम उर्फ़ बंटी भिया को समस्या से अवगत कराया तो असलम ने नगर निगम को शिकायत करके सफ़ाई के लिए बोला, वहाँ से कर्मचारी 2 दिन से देखने तक नही आए फिर बंटी भिया ने खुद सफ़ाई वालों को ले जाकर 2 दिन से सफ़ाई अभियान चलाया ओर सफ़ाई कराई, और गली के लोगों को एक संदेश भी दिया की सभी लोग अपनी गली में सफ़ाई बनाए रखे कूड़ा नलीयो में ना डाले, ओर अंत में असलम उर्फ़ बंटी भिया ने कहा की में हमेशा आपके साथ हूँ और जो भी जन समस्यायें लोगों की होंगी मै उनको पूरा करने की पूरी ईमानदारी और मेहनत से पूरा कराऊँगा, लोगों ने असलम भाई का धन्यबाद किया,
01/18/2023 08:17 AM