Aligarh
अज्ञात कारणों से लगी झोपड़ी में आग,आग लगने से भैसे झुलसी, देखिए एक्सपोज्ड न्यूज़ की खबर:
अलीगढ़ के थाना गभाना क्षेत्र के गांव ग्वालरा मैं अज्ञात कारण से सुबह के 3:00 बजे अचानक आग लग गई जिससे दो पशु तथा गरीब व्यक्ति के रखे पशुओं के लिए चारा तथा कीमती सामान हुआ राख एक बिटोरा में अचानक आग लग गई अचानक अफरा-तफरी का माहौल बन गया जिस से बुखार होने पर मोहल्ले पड़ोस के लोगों ने आकर आग पर काबू पाया आग पर काबू पाने के बाद पीड़िता ने गभाना थाने में दी अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीरपुलिस जांच पड़ताल में जुटी।
दरअसल पूरा मामला आपको बताते चलें कि थाना गवाना क्षेत्र के गांव ग्वालरा तड़के सुबह 3:30 बजे अचानक आग लग गई आग लगने पर पीड़ित जीतू ने बताया कि जब आग मेरी रजाई मैं महसूस हुई तो मैंने अपनी पहले दोनों भैंसों को बचाया जब तक मैं भैंसों को बचा पाता जब तक है से बुरी तरह से आग की लपटों में झुलस गई जिससे भैंसों की गंभीर हालत बनी हुई है तथा मेरे पशुओं के हजारों रुपए का रखा चारा तथा मेरा एक बिटोरा तथा मेरे घर में रजाई गद्दे आज कपड़े आदि वह भी जलकर राख हो गए जिसके बाद आनन-फानन में इसकी मोहल्ले वालों ने चीक पुकार सुनी तो वह इकट्ठा होकर मेरी मदद की मदद के बाद आग पर काबू पाया आग पर काबू पाने के बाद मैंने थाना गभाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी जिसमें पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई।
01/11/2023 09:45 AM