Entertainment
SRK शाहरुख खान ने अंजलि के परिवार की मदद की: 12 किलोमीटर कार से घिसटकर हुई थी मौत।
मुंबई। दिल्ली के दर्दनाक कंझावला केस (Kanjhawala case) में जान गंवाने वाली अंजलि के परिवार की मदद करने के लिए बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) आगे आए हैं. शाहरुख खान के एनजीओ (NGO) मीर फाउंडेशन (Meer Foundation) की तरफ से अंजलि के परिवार को आर्थिक मदद दी गई है।
इंडिया टुडे के तुषार जोशी की रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान के मीर फाउंडेशन ने अंजलि सिंह के परिवार को एक बड़ी राशि डोनेट की है. हालांकि, कितनी रकम दी गई है इसका खुलासा नहीं किया गया है. अंजलि अपने घर में अकेले कमाने वाली लड़की थी, जिससे उनके परिवार का खर्चा चलता था. मीर फाउंडेशन ने ये मदद अंजलि सिंह की मां, जिन्हें स्वास्थ्य से जुड़ी दिक्कतें हैं, और उनके भाई-बहन के लिए की है।
शाहरुख खान ने मीर फाउंडेशन अपने पिता मीर ताज मोहम्मद के नाम पर शुरू किया था. इस NGO का मकसद जमीनी स्तर पर बदलाव लाना है. ये फाउंडेशन महिलाओं का सशक्त करने के लिए काम करता है. इससे पहले भी मीर फाउंडेशन की ओर से कई वंचित महिलाओं और बच्चों की मदद की गई है।
दिल्ली का दर्दनाक कंझावला केस
दिल्ली के कंझावला इलाके में 20 साल की अंजलि का शव 1 जनवरी को सुबह करीब 4 बजे सड़क पर मिला था. इससे थोड़ी दूर पर पुलिस ने अंजलि की दुर्घटनाग्रस्त स्कूटी बरामद की थी. पुलिस के मुताबिक अंजलि का कार से एक्सीडेंट हुआ था. इसके बाद वो करीब 12 किमी तक दिल्ली की सड़कों पर घिसटती रही. इससे अंजलि की मौत हो गई थी।
इस मामले में पुलिस ने पहले 5 आरोपियों (मनोज मित्तल, दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण और मिथुन) को गिरफ्तार किया था. साथ ही पुलिस ने कार को भी बरामद किया था, जिससे एक्सीडेंट हुआ था. गुरुवार, 5 जनवरी को अंजलि केस में पुलिस ने बताया था कि इस मामले में 5 नहीं, 7 आरोपी हैं. यानी पुलिस ने दो नए आरोपी कार मालिक आशुतोष और अंकुश खन्ना का नाम जोड़ा था. छठे आरोपी आशुतोष की गिरफ्तारी के बाद 7वें आरोपी अंकुश खन्ना ने शुक्रवार, 6 जनवरी को सुल्तानपुरी थाने में सरेंडर कर दिया था।
01/07/2023 08:26 PM