Aligarh
भुजपुरा पहुंचे मेयर मोहम्मद फुरकान किया लोगो की समस्या का समाधान:
अलीगढ़। आज दिनांक 7 जनवरी 2023 को अलीगढ़ के भोजपुरा में महापौर मोहम्मद फुरकान अपनी टीम के साथ पहुंचे और वहां के लोगों से मिले और उनकी समस्याएं सुनी, महापौर मोहम्मद फुरकान द्वारा समस्याओं का तुरंत अधिकारियों से बात कर निस्तारण कराया गया।
इसके साथ ही भोजपुरा निवासी मोहम्मद पत्रकार चाहत अब्बासी के भाई सोहेल के इंतकाल की सूचना पर तुरंत मेयर मोहम्मद फुरकान उनके आवास पर पहुंचे और पूरे परिवार से मिले और दुख को साझा किया और मरहूम के लिए दुआ की, और इस कठिन समय में परिवार को हिम्मत से काम लेने की बात मेयर मोहम्मद फुरकान द्वारा कही गई।
01/07/2023 07:45 PM